गौशाला के नाम से अवैध वसूली करने वाले को भेजा जेल

कस्बे के भैरू चौक में अधेड़ से पूछताछ करते गौसेवक।
कस्बे के भैरू चौक में अधेड़ से पूछताछ करते गौसेवक।

ब्यावर / रायपुर, (हेमन्त साहू)। रायपुर कस्बे में रविवार को कृष्णा गौशाला नागौर के नाम क्षैत्र में अवैध वसुली करते हुए एक अधेड़ को पकड़ा। जानकारी के अनुसार रायपुर के मुख्य बजार में अपने आप को श्रीकृष्णा गोपाल गौउशाला नागौर द्वारा भेजा हुआ गौसेवक बता कर गायों की सेवा के नाम वसुली कर रहा था। इस पर स्थानीय गौसेवक राजेन्द्र पालड़ीया को फर्जी गौशाला के गौ सेवक होने का अन्देशा हुआ तो अधेड़ को अपने पास बुलाया, लेकिन अधेड़ वहां से भागने लगा। गौसेवकों ने पीछा कर उसे पकड़ कर उसे रायपुर पुलिस थाने ले जाया गया। वहां पुलिस द्वारा पुछताछ करने के बाद उसने अपना नाम रतनसिंह पुत्र गुमानसिंह जाति राजपुत निवासी देवड़ों का गुड़ा, खिवाड़ा निवासी होना बताया। पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे कारगृह भेज दिया गया। रायपुर स्थानिय गौसेवक गौरव मोहनानी ने कस्बेवासीयो से अपील कर कहा कि गौशाला की संपूर्ण जानकारी के बाद ही दानदाता दान करें, एवं गौशाला के नाम पर धंधा करने वाले असामाजिक तत्व की जानकारी तुरन्त संबधित थाने में दे।

प्रत्याशियों की अर्जी लेने के लिए कांग्रेस ने किये पर्यवेक्षक नियुक्त
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर कांग्रेस निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने मे जुट गई है। आगामी माह मे होने वाले नगर परिषद चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशियो की अर्जी लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष डा. एससी जैंन ने शहर के सभी 45 वार्डो मे 45 पर्येवेक्षक नियुक्त कर चुनाव की चाल को आगे बढाना शुरु कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष जैंन ने तीन पर्यवेक्षको को तीन वार्ड की जिम्मेदारी सौंपते हुए कांग्रेस से टिकट चाहने वाले प्रत्याशियो के आवेंदन एकत्र कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। ब्लॉक कांग्रेस सभी आवेंदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पे्रषित करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष जैंन ने वार्ड 1,2,3 मे चुन्नु यादव, लालचंद दगदी, कैलास चंद सांखला, वार्ड 4,5,6 में संजय जैन, अजय लायल, करामात हुसेन, वार्ड 7,8,9 में मनोज शर्मा, रामलाल लक्खन, रामकिशेर कच्छावा, वार्ड 10,11,12 मे गोविंद शर्मा, बालकिशन राठी, कैलास मित्तल, वार्ड 13,14,15 में राजेश शर्मा, मोहन माली, रामदीन पंडित, वार्ड 16,17,18 मे अर्जुन मेघवाल, पृथ्वीराज गहलोत, कमल मारोठिया, वार्ड 19,20,21 में पुखराज अजमेरा, सोहन बाबेल, गौतम गौखरु, 22,23,24 मे उत्तम लोढा, ओम भाटी, ज्ञानचंद बाबेल, 25,26,27 में विपिन अग्रवाल, दौलत मेवाडा, विजय पारीक, वार्उ 28,29,30 में रामेश्वर मेंवाडा, गीता प्रजापति, गोपाल बेरवा, 31,32,33 में सहदेवसिंह रावत, नरेन्द्र जैसवानी, उमाराम राठौड, वार्ड 34,35,36 में मदनसिंह शेखावत, मदनसिंह गहलोत, पुष्पांजलि पारीक, वार्ड 37,38,39 अनिल मेंहता, घीसु जागीरदार, रामनिवास साहू, 40, 41, 42 में अजय शर्मा, अशोक चौधरी, नेमीचंद वर्मा एवं 43,44,45 मे भगवानसिंह राठौड, पार्वती जागृत, राजेश व्यास को पर्येवेक्षक नियुक्त किया गया है।

वाल्मिकी जयंती महोत्सव 8 को
04ब्यावर, (हेमन्त साहू)। वाल्मिकी सेना के तत्वाधान में आगामी बुधवार को वाल्मिकी जयंती एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजि होगा। वाल्मिकी सेना के अध्यक्ष गोविन्द घांवरी ने बताया कि 8 अक्टुबर को जयंती महोत्सव के तहत शंभायात्रा निकाली जायेगी। उसी दिन शाम को नेहरु कांलोनी शिव मंदिर मे शिक्षको का सम्मान किया जायेगा। संगठन प्रदेश सचिव संदीप जॉय ने सभी वाल्मिकी समाज के सभी लोगो से महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया।

error: Content is protected !!