टेम्पो के कांच फोड़े, किया क्षतिग्रस्त, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पाया स्थिति पर काबू

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। दो पक्षों के बीच लेन-देन की बात को लेकर हुए विवाद से शहर के कसाबान मोहल्ला-वाल्मीकि बस्ती क्षेत्र में रविवार रात तनाव की स्थिति पैदा हो गई। समुदाय विशेष के युवकों व वाल्मीकि समाज के युवकों की तरफ से पथराव किया गया एवं बड़ी तादाद में कांच की खाली बोतलें फेंकी गई।
धारदार हथियारों व सरियों से लैस कुछ युवकों ने सड़क पर खड़े वाहनों को निशाना बनाते हुए तोड़-फोड़ कर डाली, वहीं एक कबाड़ी की दुकान के बाहर खाली बोतलों से भरे टेम्पो को पलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे माहौल गर्मा गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन मामला गर्माने पर पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हालात काबू में हो पाए। रात 12 बजे तक दोनों पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप जारी रहा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे।
पुलिस अधिकारी देर रात तक समझाते रहे :– विवाद के बाद वाल्मीकि बस्ती में स्थित शिव मंदिर पर सामने वाले पक्ष की ओर से बोतलें फेंके जाने की बात को लेकर बस्तीवासी आक्रोशित हो गए। बाद में दोनों क्षेत्र के बीच स्थित झूलेलाल मंदिर के पास दोनों पक्षों की ओर से आई उग्र भीड़ फिर से आमने-सामने हो गई। पथराव में दो युवक को चोटें आई है।
पुलिस देर रात तक समझाइश में जुटी रही। एसडीएम भगवती प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश चंद्र जांगिड़, सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव, डीएसपी घनश्याम शर्मा, सिटी थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह नेगी, सदर थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह, जवाजा थाना प्रभारी पारसमल, टॉडगढ़ थाना प्रभारी मनीष वैष्णव, मसूदा थाना प्रभारी भवानी सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी माहौल को शांत करने में जुटे रहे। इसके अलावा अजमेर पुलिस लाइन व आरएसी बटालियन के जवानों समेत मांगलियावास, मसूदा, पीसांगन व बिजयनगर से भी अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगवाया गया।
इनका कहना है:-आपसी लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी बात को लेकर दोनों ओर से पथराव हो गया। स्थिति पर काबू पा लिया गया है।
-सत्येंद्र सिंह नेगी, एसएचओ, ब्यावर
दो गुटों में पथराव की सूचना मिलते ही ब्यावर वृत्त के सभी थानाप्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंच गए। देर रात तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में कर ली। एहतियातन आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया। कानून व शांति व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
-महेंद्र सिंह चौधरी, एसपी
Hemant ji,,,,same yahi news bhaskar mei bhi front page par aai hai…aapne bhaskar kab join kar liya…gudd yaar