धोरीमन्ना उपखण्ड क्षैत्र मे धुमधाम से ईद-उल-जुहा मनाई

eidधोरीमन्ना, धोरीमन्ना उपखण्ड क्षैत्र में ईद-उल-जुहा बड़ी धुमधाम से मनाई गई , क्षेत्र की सभी मज्जिदो में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर एक-दुसरो को मुबारकबाद देते हुए देश-प्रदेश में अमन चैन की कामना की। सैयाद कामलशाह मटारी की दरगाह बामणोर अमीरशाह मे सानू शोकत ईद उल जुहा की नमाज मौलवी मोलाना हाजी सद्दाम की ईममात मे नमाज अदा की गई इस अवसर पर मुख्य रूप से सैयद गुलाम शाह सरपंच बामणोर , हाजी अलत , मौलवी मुराद अली , मौलवी जुसब सहित कई गणमान्य मुस्लिम भाई सैकड़ो की संख्या मे मौजुद थे। सैयद गुलाम शाह सरपंच बामणोर अमीरशाह ने अवाम भाईयो को सम्बोधित करते हुए बताया  कि ईद भाईचारे , त्याग , समर्पण और इंसानियत का पैगाम देती है , यह त्योहार समाज में शांती , प्रेम और सहिष्णुता को बढावा देने के लिए सर्वोच्च बलिदान की भावना का प्रतीक है सार्वभौम प्रेम और देश एवं दुनिया मे समृद्धि के लिए भाईचारे की भावना आत्मसात करना चाहिए। ईद-उल-जुहा के पर्व पर पुरूषो एवं नन्ने मुन्ने बच्चो ने नये कपड़े एवं टोपियां पहने हुए एकरूपता का नजारा प्रस्तुत कर रहे थें इस पर्व पर हिन्दु भाईयों ने मुस्लिम भाईयों को ईद मुबारक देते हुए कहा कि हमारी मिलीजुली संस्कृति और देश एवं दुनिया की शांति , प्रगति एवं समृद्धि के लिए एकजुटता के साथ काम करने की अनूठी मिशाल है। इसी तरह सैयद जलालूदीन शाह की दरगाह कोलियान पर सानू शोकत ईद उल जुहा की नमाज मौलवी मोलाना हाजी वसियुदीन रताणियो की ढाणी मदरसाह की ईमामत मे नमाज अदा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी पिन्नल खां , हाजी जान मोहम्मद , हाजी मजना खां , हाजी अरबाब खां , हाजी दीन मोहम्मद , मीरा खां , सिवाणा खां , रमजान खां ,गुलाम खां , धोधे खां सहित कई गणमान्य मुस्लिम भाई बन्धुओ ने नमाज अदा की। खासकर कितनोरिया, भूणिया, बामणोर अमीरशाह, भलीसर, कोलियाना में ईद उल जुहा को लेकर लोगो में खासा उत्साह देखने को मिला।

SHRI RAM DHAKA
DHORIMANNA
MO- +919829643629

error: Content is protected !!