जीवन की पूर्णता खेल, नृत्य व संगीत से – कैलाश मेघवाल

34 वीं जूनियर राष्ट्रीय (बालक-बालिका) खो-खो प्रतियोगिता – 2014 का बिजयनगर में उद्घाटन
KAILASH MEGWALअजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने कहा कि जीवन की पूर्णता खेल, नृत्य व संगीत से हैं। किसी भी समाज की परिपूर्णता तभी हंै जब उस समाज के नागरिक खेल को अपने जीवन में अपनाएं।
श्री मेघवाल आज बिजयनगर के श्री प्राग महाविद्यालय के मैदान पर 34 वीं जूनियर राष्ट्रीय बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता – 2014 के उद्घाटन की विधिवत घोषणा करते हुए खिलाडि़यों, उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो लोग जीवन में चुनौती स्वीकार करते हंै उन्हें सफलता मिलती है। बिजयनगर में राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन की चुनौती को आयोजकों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासन ने स्वीकार कर जो प्रतिबद्धता दिखाई है उससे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। बिजयनगर में विभिन्न प्रदेश के खिलाडि़यों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो पूरा देश बिजयनगर में समाहित हो गया है। विभिन्न प्रदेशों से आए यह खिलाड़ी कौमी एकता व भाई चारे के प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि खेलों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है साथ ही खिलाड़ी के अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है। खेल में जो अम्पाॅयर का दायित्व  है वही दायित्व विधानसभा में है। जहां अम्पाॅयर को अपना दायित्व बिना भेदभाव व उत्तरदायित्व से पूरा करना चाहिए वही खिलाडि़यों को भी अनुशासित रहकर हार व जीत को स्वीकार करना चाहिए।
मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि बिजयनगर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश व मसूदा विधानसभा के लिए गौरव का क्षण है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर देश का नाम रोशन करें।
आसींद विधायक श्री रामलाल गुर्जर ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी विजय के लिए पूरा प्रतिशत प्रयास करें। जो खिलाड़ी हार जाये उसे निराश न होकर नये लक्ष्यों के साथ पुनः तैयारी करें।
उपाध्यक्ष भारतीय खो-खो संघ श्री भंवर सिंह पलाड़ा ने बिजयनगर की जनता, दानदाताओं, कार्यकर्ताओं, प्रशासन को राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने हेतु आभार जताते हुए कहा कि खेल व खिलाड़ी अनुशासन व सौहार्द के प्रतीक है। राष्ट्रीय स्तर के ऐसे आयोजनों में विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ी एक स्थान पर एकत्रित होकर विभिन्न संस्कृति का अदभूद समागम प्रस्तुत करते है।
इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता की विधिवत घोषणा की । इसके बाद विभिन्न प्रदेशों से आए खो-खो खिलाडि़यों ने मास्ट पास्ट निकाला सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृति प्रस्तुतियां भी दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक राजस्थान श्री एल.मोरिस बाबू, बिजयनगर चैयरमेन धर्मीचन्द खटोड़, चैयरमेन खो-खो संघ लंदन श्री ब्रजकिशोर हल्दानियां, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर, सचिव खो खो संघ राजस्थान डाॅ असगर अली, कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद  थे।
error: Content is protected !!