नवयुवक मण्डल ने समस्या समाधान नहीं होने पर धरना की चेतावनी
-शंकर खारोल- सूरजपुरा। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे खारोल समाज की कुलदेवी मॉ शाकम्भरी मंदिर के पास कीचड के फे लने से भक्तो व ग्रामीणो मे गहरा आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा मे मुख्य चौराहा पर स्थित जय मॉ शाकम्भरी मंदिर के पास पानी की निकासी नही होने से पानी जमा हो रखा है।शाकम्भरी मंदिर व सामुदायिक भवन मध्य मे गहरा खड्डा हो रखा है। खढड्डे मे घरो व पास मे स्थित खेल्ली से आने वाला पानी जमा हो जाता है। पानी की निकासी की व्यवस्थ नही होने से खडुडो मे पानी जमा होने से भक्तजनो को मंदिर के से पास गुजरने पर परेशानी का सामना करना पडता है।
कीचड से महिलाए व किशोर एंव किशोरियो के लिए बना परेशानी का सबब:– मंदिर के पास पानी का पाइंट लगा हुआ है। तीन दिनो के अन्तराल मे होने वाली पेयजल सप्लाई के दौरान मंदिर के पास लगे हुए महिलाए पानी जमीन पर बैठकर पानी भरती है। इस दौरान महिलाओ को दिनभर पर कीचड के पास बैठकर पानी भरना की मजबूरी बनी हुई है। पानी के भरने के दौरान कीचड की दुर्गन्ध से महिलाआ का बैठना मुश्किल हो जाता है। वही पानी के दूषित होने से भी इंकार नही किया जा सकता है।पास मे ही स्थित सामुदायिक भवन मे अजमेर प्रोढ शिक्षण समिति द्वारा संचालित किशोर किशोरियो की शिक्षा और विकास परियोजना के तहत संचालित प्रेरणा केन्द्र पर रात्रि को पढने वाले किशोर किशोर को कीचड से आने जाने मे कीचड मे गिरने की आशका बनी रहती है।
नालिया क्षतिग्रस्त,कीचड मे से गुजरने को मजबूर ग्रामीण:- शाकम्भरी मंदिर के पीछे व बालाजी मंदिर के सामने गुजर रही नालिया के क्षतिग्रस्त हो रखी है।नालिया के टूटने से सडक पर कीचडयुक्त पानी जमा होने से उक्त मार्ग से गुजरने से लोग कतराने लगे है। कीचडयुक्त मार्ग से बचने के लिए ग्रामीण मॉ शाकम्भरी मंदिर के सामने से गुजरते हुए खïड्डो मे भरे कीचड के पास से गुजरते है। इससे दुपहिया वाहन चालको के गिरने व ग्रामीणो सहित स्कुली बच्चो के कपडे खराब होने जैसी घटनाओ की आशंका बनी रहती है।
भक्तो व ग्रामीणो का मच्छरो और दुर्गन्ध से बेहाल :-शाकम्भरी मंदिर कके पुजारी ने बताया कि सुबह शाम महाआरती मे भक्तो का ताता लगा रहता है। मंदिर मे आए दिन धर्मिक अनुष्ठानो ,भंजन संध्या व रात्रि महिलाओ द्वारा गीतो का आयोजन होता रहता है। इस दौरान मंदिर के पास फे ले कीचड की दुर्गन्ध से लोगो को परेशान होना पडता है। खडï्डो मे कीचडयुक्त गन्दे पानी मे मच्छरो ने अपना डाल रख है। मच्छारो ने मंदिर मे मॉ के दर्शनो सुबह शाम महाआरती व भजन संध्या एव गीतो के कार्यक्रमो मे शामिल भक्तो को मंदिर मे मच्छरो का आतंक का सामना करना पडता है। मच्दरो व कीचड से भक्तो के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड रहा है लेकिन ना ही ग्राम पंचायत ध्यान दे रहा है वही चिकित्या विभाग ने भी चुप्पी साध रखी है।
नवयुवक मण्डल ने समाधान नही होने पर धरना की चेतावनी:-शाकम्भरी नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष घीसा लाल ,कोषाध्यक्ष राजेश खारोल,लक्ष्मण खारोल,रामदेव खारोल प्रभु खारोल,काग्रेस रामपाली इकाई अध्यक्ष हंसराज खरोल,कागेस युवा नेता मोहन खारोल, प्रभु खारोल ने ग्राम पंचायत के प्रति आक्रोश जताते हुए बताया कि मुख्य चौराहा पर स्थित मंदिर के पास कीचड के जमा होने पर ग्राम पंचायत को बार बार शिकायत कर अवगत कराने पर भी ग्राम पंचायत द्वारा अनदेखा किया जाता है। ग्राम पंचायत के उदासीन रवैया के चलते ग्रामीणे मे आका्रेश व्याप्त है। उन्होने कहा कि कस्बे के आस्था के धाम खारोल समाज के आराध्य कुल देवी शाकम्भरी मंदिर के पास कीचड का समस्या का समाधान नही होने पर समाज के नवयुवक मण्डल द्वारा ग्राम पंंंंंंचायत के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
