महाराष्ट्र में होने जा रहे चुनाव आगामी विधानसभा चुनावों में ओसियां के भेराराम सियौल घर घर जाकर चुनाव का प्रचार कर रहे हैं। आम जनता से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं। विधायक सियौल राजस्थान के जाट नेता होने के साथ साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता परसराम मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा को मात देकर प्रथम प्रयास में ओसिया क्षेत्र के विधायक बने। सियौल की जाट समाज में अच्छी खासी पेठ पकड़ होने का फायदा महाराष्ट्र के आगमी विधानसभा के चुनावो में भाजपा को जीत दिलाने में कमर कसली हैं। महाराष्ट में प्रवासी राजस्थानियों में से अधिकतम जाट समुदाय हैं।
विधायक सियौल के साथ आसकरण, पप्पू खिचड़, खियाराम चौधरी, भंवरलाल सेन,गंगाराम सेन,पप्पूराम बेनीवाल,राजेंद्र सिंह राठोड़, श्रवण सिंह भाटी, भंवरलाल मेघवाल, श्रवण शर्मा सहित सैंकड़ो प्रवासी राजस्थानी के घर घर जाकर भाजपा को बहुमत दिलाकर जिताने के लिए सपर्क कर रहे हैं।
प्रकाशचंद बिश्नोई