वसुंधरा राजे के निशाने पर मोदी , ट्वीट कर दी सफाई

vasundhara 3जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रिश्तों में तल्खी साफ नजर आने लगी है। लोकसभा चुनाव के बाद जब वसुंधरा राजे ने पहली बार जयपुर में एक जनसभा को संबोधित किया, तो उनके निशाने पर नरेंद्र मोदी थे। राजस्थान की मुख्यमंत्री ने मोदी का नाम लिए बिना कहा, ‘कोई व्यक्ति इस गुमान में ना रहे कि उसकी वजह से राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें आई हैं।’ हालांकि जब ये खबरें मीडिया में आई तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर सफाई दी है और लिखा है की मीडिया ने इन बातों का अलग अर्थ निकाल लिया है। महज एक राज्यमंत्री बनने से मोदी और वसुंधरा राजे के बीच मनमुटाव की खबरें आती रही हैं। हालांकि राज्य में महज दस मंत्री हैं लेकिन मंत्रिमण्डल का गठन नहीं हो पा रहा है। उपचुनाव में चार में से तीन सीटों पर शिकस्त मिली और वसुंधरा राजे तीन दिनों तक दिल्ली में बैठी रहीं। लेकिन चुनावी व्यस्तता की वजह से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मिलने का वक्त नहीं दिया।
इसके बाद एक ओवरब्रिज के उद्घाटन के मौके पर वसुंधरा राजे ने जुबान खोली, तो हर किसी को लगा निशाना मोदी थे। जहां हर कोई भारी संख्या में सीटें जीतने का श्रेय नरेन्द्र मोदी को दे रहा है. वहीं वसुंधरा को राज्य में चुनावी सफलता का सेहरा मोदी के सिर बंधना रास नहीं आ रहा।
tweet
जनसभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में आपने 25 सांसद भेजे और विधानसभा चुनाव में 163 विधायक आपने जिताए. किसी व्यक्ति को ये गुमान नहीं होना चाहिए कि ये जीत उसकी वजह से मिली है. जनता जिताने निकलती है तो दिल खोलकर और हराने निकलती है तो घर भेज देती है।’
इसके बाद वसुंधरा ने कहा, ‘स्वच्छ भारत अभियान के बारे में पूछताछ के लिए दिल्ली से फोन आया, तो हमने कहा कि ये तो अब कर रहे हैं, हमने तो अपने बजट में इसका प्रावधान किया है. 2003 में ही झाड़ू लगाकर इसकी शुरुआत कर दी।’ वसुंधरा के बयानों के बाद बीजेपी की अंदरुनी राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।
http://news4rajasthan.com/

error: Content is protected !!