भारत विकास परिषद द्वारा अपने संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत विध्यार्थियो मे देश भक्ति की भावना जाग्रत करने एवं भारत के बारे मे जानने हेतु संपूर्ण भारत मे प्रतिवर्ष भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ष लगभग 44 लाख से अधिक बच्चे भाग लेते हैं। यह प्रतियोगिता लिखित एवं क्विज दो चरणो मे संपादित होती है। प्रतियोगिता शाखा स्तर, प्रांत स्तर व अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है।
प्रकल्प प्रभारी श्री हरीश बेरी ने बताया की लिखित प्रतियोगिता 20 सितम्बर को अजमेर की 65 स्कूलों मे सम्पन हुई, जिसमे इक्कीस हजार विधार्थीयों ने परीक्षा मे भाग लिया। प्रतेक स्कूल के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के प्रथम दो स्थान पर आने वाले विधार्थी प्रश्नमचं प्रतियोगिता मे भाग लेंगे।
भारत विकास परिषद अजमेर की अजमेर मुख्य एवं अजमेर युवा यह आयोजन सामूहिक रूप से दिनांक 14 अक्टूबर , 2014 को प्रातः 10 बजे से होटल आराम मे करेंगी। अब तक अजमेर की 38 स्कूल की प्रविष्टियाँ प्राप्त हो चुकी है।
सहप्रभारी श्री आशीष गार्गिया ने बताया की दोनों शाखा की प्रथम स्थान पर आने वाली दोनों टीम प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेंगी। शाखा स्तर पर प्रथम द्वितीय स्थान पर आने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएँगा। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली सभी टीमों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएँगे।
(शरद गोयल)
परिषद प्रवक्ता
मो0 नं. 9414002132