अजमेर,17 अक्टूबर। निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी 19 अक्टूबर को मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि 19 अक्टूबर को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक बीएलओ उपस्थित रहेंगे। वे राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ बैठकर मतदाता सूचियों पर दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्रा प्राप्त करेंगे।