अजमेर,17 अक्टूबर। अजमेर संभाग के विशेष योग्यजन बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता 10 व 11 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से 20 अक्टूबर तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। उप निदेशक विजयलक्ष्मी गौड़ ने बताया कि विशेष योग्यजन के क्षेत्रा में कार्यरत गैर सरकारी संगठन कलेक्टेªट स्थित विभाग के कार्यालय पर 20 अक्टूबर तक प्रार्थना पत्रा जमा करा सकते है।