संस्कृति द् स्कूल के 10वें वार्षिकोत्सव ‘‘अंकुर’’ की रंगारंग प्रस्तुति
अजमेर / स्वप्न लोक में विचरण करने वाले हमारे मासूम बच्चों की काल्पनिक दुनिया के मनपसंद पात्र एवम् वस्तुओं को साकार रूप प्रदान करते हुए संस्कृति द् स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आगाज हुआ जिसमें प्री प्राइमरी से कक्षा पाँच क विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, अभिनय का जलवा बिखेरते हुए उपस्थित सभी लोगों को अपनी प्रतिभा से अभिभूत कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जनार्दन सिंह गहलोत (अध्यक्ष, अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी एवं उप अध्यक्ष इण्डियन ओलम्पियाड एसोसिएषन) एवं विषिष्ट अतिथि श्री नवनीत गौतम (कैप्टन ऑफ एषियाड गोल्ड मैडल विनिंग कबड्डी टीम) ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रषंसा की तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहा ।
तीन दिवसीय विषय प्रदर्षनी का शुभारम्भ भी हुआ । अन्य विद्यालयों व अवलोकनार्थ प्रदर्षनी का समय प्रातः 10ः00 से सांय 5ः00 बजे तक रखा गया है।
दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले चरण में ‘‘अंकुर’’ कार्यक्रम में फैंटेसी की दुनिया को कक्षा एल-1 व एल-2 के विद्यार्थियों ने चॉकलेट वर्ल्ड में एल-2 ने फ्रूट्स एवम् वेजिटेवल, एल-3 ने परियों की खूबसूरत दुनिया, कक्षा पहली ने बॉलीवुड के अपने पसंदीदा अभिनेता एवम् अभिनेत्रियों के अभिनय को जीवन्त किया तथा कक्षा दो ने रोबोटिक डांस से मषीनी युग को साकार कर सजीव कर दिया ।
प्री प्राइमरी की नयनाभिराम प्रस्तुति के बाद कक्षा तीन ने कार्टूनस व कॉमिक के पात्रों के अभिनय से सुन्दर दुनिया के निर्माण करने के प्रयास पर बल दिया। कक्षा चार की प्रस्तुति हिन्दी नाटक राजा और रानी में कुबेर की कथा का मंचन करके दीपोत्सव आगमन की आहट दी वहीं कठपुतली नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
कल्पना लोक से यार्थाथ पर लाते हुए कक्षा पाँच के विद्यार्थियों ने ज्वलन्त विषयों को मुद्दा बनाते हुए टॉक शो की प्रस्तुति दी । नन्हें – नन्हें विद्यार्थियों की मुखरता, सोच, मुद्दों से जुड़ाव व वाकपटुता ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए ।
कार्यक्रम के अन्त में जूनियर कॉआर्डिनेटर श्रीमती नमिता पाण्डे ने सत्र् 2014-15 में विद्यार्थियों के लिए संचालित ओवरनाइट कैम्प व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी वहीं प्राचार्य लेफ्टिनेट कर्नल (रिटा) ए के त्यागी ने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के बारे में बताते हुए खेलों, शैक्षिक, सह शैक्षिक क्षेत्र में भावी योजनाओं से अवगत कराया तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
वार्षिकोत्सव की श्रृंखला में 18 अक्टूबर, 2014 को सांय 6ः00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘दक्ष’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘दषाभिव्यक्ति’’ थीम पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी जाऐगी । आगामी कार्यक्रम ‘‘दक्ष’’ के मुख्य अतिथि श्री भवानी सिंह देथा, आई.ए.एस. (जिला कलक्टर, अजमेर) एवं विषिष्ट अतिथि प्रोफेसर ए पी सिंह (उप कुलपति, केन्द्रीय विष्वविद्यालय राजस्थान ) होंगे।
ले कर्नल (रिटा) ए के त्यागी
प्राचार्य