
ब्यावर, (हेमन्त साहू) । श्री रूरल फाउण्डेशन सोसायटी, श्री सीमेन्ट लि. ब्यावर द्वारा श्री खेल कूद योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत लुलवा के गांव झुंझारों का बाडिय़ा के ग्रामीण युवाओं में खेल कूद को बढ़ावा देने व खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन हेतु कम्पनी द्वारा क्रिकेट, वॉलीबाल व कब्बडी के पॉच क्लबों के खिलाडिय़ों को राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय प्रांगण झुंझारों का बाडिय़ा में खेल सामग्री के किट वितरीत किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कम्पनी के एम.के.जोशी-वरिष्ठ महाप्रबंधक का मार्ल्यापण व साफा पहना कर स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने बताया कि खेलों से आपस में सामंजस्य व सद्भावना का विकास होता हैं। प्रतियोगिताओं का यह आयोजन खिलाडिय़ों को खेलों के प्रति जागरूक करने हेतु किया गया हैं। खिलाडिय़ों को खेल, खेल की भावना से ही खेलना चाहिऐ जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाकर गावं व देश का नाम रोशन कर सके। ग्रामीण युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने व वितरीत की गई खेल सामग्री से खिलाड़ी सुगमता से व सुरक्षित रूप से खेल कर अपनी प्रतिभा निखार सकेगें व अपने क्षेत्र में आगे बढ़ सकेगें व उनमें खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी व जागरूकता आयेगी। उन्होंने खिलाडिय़ों को कम्पनी द्वारा चलाई जा रही योजना में भाग लेकर उनका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इस योजना से पंचायत के करीब अस्सी खिलाड़ी लाभान्वित हुऐ। समाज सेवा अधिकारी अमित टाक ने कम्पनी द्वारा क्षेत्रवासियों के उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि क्षेत्र मे ंआवश्यकतानुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ढ़ांचागत विकास, महिला सशक्तिकरण आदि कार्यो में कम्पनी द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत सहयोग दिया जा रहा हैं। पूर्व सरपंच मेवा काठात ने श्री खेल कूद योजना व सामाजिक सरोकार के सहयोग की सराहना की तथा कहा कि कम्पनी द्वारा खेल सामग्री के सहयोग से खिलाडिय़ों में खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी तथा वे अपनी पूर्ण क्षमता का प्रदर्शन कर आगे बढ़ सकेगें। सभी ने कम्पनी अधिकारियों को धन्यवाद दिया व आभार जताया। सहायक महाप्रबंधक श्याम शर्मा ने खिलाडिय़ों को खेलों के प्रति जागरूक करते हुऐ कम्पनी की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढऩे हेतु प्रेरित किया। इस अवसर वार्ड मेम्बर मेवा, ग्रामीणजन सलीम, इब्राहिम, हैदर, सुवा, मकबुल, अल्लाबक्स, अमीन,देवपाल, कम्पनी अधिकारी कमल मारोठिया, समाज सेवा टीम के मनोज बियाणी, खिलाड़ी व विधार्थी उपस्थित थै।