अतिक्रमण-भ्रष्टाचार पर जम कर मचा बवाल
सभापति पाटनी पर घोटाले करने का आरोप
मदनगंज-किशनगढ़। अतिक्रमण भृष्टाचार के मुददों पर पार्षदों की आसन की तरफ उठती उगलियां, सभापति का अधिकारीयों की ओर मुहं ताक कर जवाब मांगना, विपक्ष का बार बार शेम शेम का नारा लगाना पूरे दिन साधारण सभा में यही होता रहा। दो बार स्थगीत की जा चुकी बैठक में तीसरी बार जहां तीन दिन में कुल पांच प्रस्तावों पर चर्चा होकर पास किये गये वहीं बाकी बचे सात प्रस्ताव कु ल तीन मिनिट में ही पास कर दिये गयें। सभापति ने शुरू के पांच प्रस्तावों पर सभी पार्षदो ंसे चर्चा की वहीं बाकी बचे सात प्रस्तावों को पार्षदों व सभापति ने मिलकर बहुमत से पास कर दिये जब कि विपक्ष मुददों पर चर्चा करने की मांग करता रहा परन्तु बात नहीं मानने पर पक्ष के भृष्टाचार में लिप्त होने की बात करते हुए जमकर नारेबाजी कर गुबार निकाला। दो बार स्थगीत करने के बाद बुधवार को पुन परिषद सभागार में दोपहर तीन बजे से बैठक शरू हुई जिसमें शुरू में ही पार्षद डी सी अग्रवाल ने रिलांयस कम्पनी द्वारा जगह जगह गढढें खोदने के मुददे पर सदन से जवाब मांगते ही मामला गरमा गया और पक्ष व विपक्ष दोनो ने सम्बन्धित कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की इसी दौरान पार्षद हीरालाल ने परिषद कर्मीयों पर ही भृष्टाचार का आरोप लगाते हुए सदन से सम्बन्धित कम्पनी का पूर्व में बनाया स्टटमेंन्ट चार करोड अठारह लाख बनाने व बाद में इसी को दो करोड अठारह लाख करने पर जवाब मांगा। पार्षदों ने पूर्व में परिषद द्वारा कम्पनी के सीज किये गये सामान से सम्बन्धित ब्यौरा भी उपलब्द करवाने को कहा। करीबन एक घन्टें तक चली इस गहमागहमी के बाद अतिक्रमण प्रभारी सावरमल गुप्ता ने सीज माल को पेलन्टी काटकर छोडने की बात बताई तब जाकर मामला शांन्त हो सका वहीं सभापति ने सम्बन्धित फर्म के काम को जांच कर कार्यवाही करने का भी सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। सभा शुरू होने के करीबन दो घन्टें बाद प्रस्ताव सख्या तीन पर चर्चा शुरू की गई जिसमें कबूतर खाने के प्रस्ताव को अगली सभा में रखने का निर्णय लिया गया वहीं प्रस्ताव सख्या चार में रैनबसेरों के लिये दो स्थान सरवाडी गेट के पास व बस स्टेण्ड के पीछे हरियाणा गौड ब्राहमण धर्मशाला के सामने का निर्णय लिया गया वहीं पार्षद सुरेश यादव द्वारा तीसरे स्थान के लिये जयपुर रोड स्थित वेष्णोदेवी माता मन्दिर के पास की जगह बताने पर उसे भी प्रस्ताव में शामिल किया गया। पांचवे प्रस्ताव की चर्चा शुरू होते ही पार्षद हमीदा बानो ने पूर्व में सफाई व्यवस्था में हुये घोटाले की जांच को लेकर सदने का ध्यान आकर्षित किया जिस पर सभी पार्षदों ने एक मत होकर सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ परिषद के द्वारा पुलिस कार्यवाही करते हुए जांच करने की मांग की। करीबन एक घन्टे तक चली गहमा गहमी के दौरान कांग्रेसी पार्षदों के साथ ही कुछ भाजपा पार्षद भी सभापति के आसन के सामने धरने पर बैठ गये और पुलिस कार्यवाही की मांग करने लग गये। सभापति द्वारा कार्यवाही के आश्वासन के बाद ही मामला शान्त हो सका। इसी दौरान हो रही गहमा गहमी का फायदा उठा कर पक्ष के पार्षदो ने बाकी बचे सात प्रस्तावों में से मतस्य ठेके के प्रस्ताव पर असहमति जताते हुए बाकि प्रस्तावों को एक मत से पास करते हुए मेजों को थपथपाना शुरू कर दिया और सभापति ने राष्ट्र गान शुरू कर सभा समाप्ति की घोषणा कर दी और परिषद सभागार से रवाना हो गई।
विपक्ष ने लगाये भ्रष्टाचार के आरोप- अचानक बाकि बचे प्रस्तावों को बिना चर्चा के ही बहुमत से पास करने पर विपक्ष के पार्षद बिफर पडे ंऔर सभापति के साथ साथ सभी पक्ष के पार्षदों पर भृष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लग गये। इस दौरान कुछ पार्षदो ने आयुक्त सजंय देवल के समक्ष नाराजगी भी व्यक्त की और परीषद व सभापति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभापति द्वारा अचानक की गई कार्यवाही से विपक्ष ही नहीं कुछ पक्ष के पार्षद भी भोचक्कें रह गये और कुछ समझ पाते उससे पहले ही सभा समाप्ति की घोषणा हो गई।
पक्ष ने भी निभाई विपक्ष की भूमिका- भाजपा बोर्ड के ही कुछ पार्षदों ने अतिक्रमण व घोटालों के मुददों को उठाकर विपक्ष की भूमिका का जमकर निर्वाह किया वैसे भी ये मुददें आम जनता से जुडें हुये थे जो उठाये जाने आवश्यक थे परन्तु राजनीति की परिभाषा में पक्ष ने कई मुददें विपक्ष को दे दिये जिस पर विपक्ष ने भी जमकर आसन को घेरा और जवाब मांगा।
चार वार्डों के नहीं आये राशनकार्ड- मनोनित पार्षद सुनील दरडा ने शहरी क्षेत्र में राशनकार्ड को लेकर आम जनता के दुख दर्द से जब सदन को रूबरू करवाया तो सदन ने एक मत से आसन से राशनकार्ड से सम्बन्धित कार्यवाही से अवगत कराने की मांग की। आयुक्त संजय देवल ने बताया कि कुल पेतालिस वार्डो में से चार वार्डो के राशनकार्ड अभी तक नहीं वितरण नहीं हो पाया है जो कि शीघ्र ही वितरण करवा दिया जायेगा परन्तु अन्य पार्षदों के सन्तुष्ट नहीं होने पर उपसभापति राकेश कांकडा ने आयुक्त व आसन से इस सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही कर आम जनता को राशनकार्ड उपलब्द करवाने की कहा।
लाईट ठेके में भी घोटाला– पार्षद हीरालाल ने सदन को अवगत करवाया कि उन्होने लाईट से सम्बन्धित सूचना के अधिकार में सूचना मांगी थी जिसमें उन्हें बताया गया था कि सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की जा रही है परन्तु आज तक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नही की गई जिस पर आयुक्त संजय देवल ने बताया कि पत्रावली के खो जाने से इस काम में देरी हो गई है। पत्राावली खाने की बात पर सदन में हगांमा हो गया और पार्षदों ने सम्बन्धित परिषद कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
दो माह में करे सफाई ठेक ा– सफाई ठेके के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए पार्षद रतन यादव ने आसन से इस सम्बन्ध में पूछा तो बताया गया कि छ माह का ठेका दिया जाता है परन्तु वर्तमान में स्वीकृती नहीं मिलने के कारण तीन सौ कर्मचारीयों को काम पर रखा जा रहा है जिस पर करीबन अडतालीस लाख खर्च आयेगा इस पर पार्षदो ने ठेके में कम और प्रतिदिन में ज्यादा खर्च आने पर परिषद आयुक्त से शीघ्र सक्षम स्वीकृती लेकर ठेके देने की कार्यवाही करने की बात कही।
सभापति के मोबाइल पर की आपत्ति – परिषद सभागार में पार्षदों के बार बार सवाल पूछने पर सभापति गुणमाला पाटनी अपने मोबाइल पर बात करती नजर आयी जिस पर उपस्थित पार्षदों ने आपति करते हुए सभा में बात नहीं करने की कहा।
महिला पार्षद लगी रही मंत्रणा में– परिषद सभागार में जहां पुरूष पार्षद प्रस्ताव को पास करने के लिये चर्चा में भाग लेकर अपने अपने विचारों से सदन को अवगत करवा रहे थे वहीं कुछ महिला पार्षद एक जगह बैठकर अपने में ही मशगुल नजर आयी जैसे वे परिषद सभागार में नहीं किसी समारोह में भाग लेने आये हो।
-राजकुमार शर्मा