
अजमेर, 6 नवम्बर। शिक्षा मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी कल 7 नवम्बर को नसीराबाद व किशनगढ़ में आयोजित प्रान्तीय शिक्षक सम्मेलनों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लंेगे। श्री देवनानी प्रातः 8 बजे बूंदी से रवाना होकर 11 बजे नसीराबाद पहुंचेंगे। श्री देवनानी नसीराबाद में संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ के प्रान्तीय अधिवेशन में भाग लंेगे। इसके पश्चात श्री देवनानी दोपहर 1.30 बजे किशनगढ़ में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रान्तीय अधिवेशन में भाग लेंगे। श्री देवनानी दोपहर 3.30 बजे अजमेर में अजयमेरू प्रेस क्लब में मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होंगे।