शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लायें-देवनानी

दो दिवसीय प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन शुरू
DSC_038545मदनगंज-किशनगढ़। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेवदेवनानी का मानना है कि शैक्षिक तंत्र की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये सभी के साथ शिक्षक वर्ग को जुटकर कार्य करना होगा तभी आने वाले समय में राजस्थान शिक्ष ा का सिरमौर बन सकेगा। उक्त उदगार राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बतौर मुख्य अतिथि शुक्रवार को किशनगढ में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में व्यक्त किये। उन्होने सरकारी विद्यालयों के बोर्ड परीक्षा परीणामों में आ रही गिरावट पर चिन्ता जताते हुए कहा कि इसका मुकाबला करने के लिये शिक्षक व विद्यार्थी सभी को शैक्षिक नवाचार के साथ मेहनत करनी होगी तभी जाकर सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों की तुलना में आगे आ पायेगें। देवनानी ने शिक्षक को गुरू से ऊंचा दर्जा देते हुए कहा कि शिक्षक वन्दनीय होता है। ऐसे में भावी पीढी को राष्ट्रवाद के विचारों से ओतप्रोत करके तैयार करने के लिये समुचे शिक्षक जगत का कृतव्य बनता है कि वे अपने अधिकारों के साथ साथ कृतव्यबोध का भी भान रखे। उन्होने मंत्री पद सभालने के बाद प्रारम्भीक व माध्यमिक शिक्षा में शिक्षा अधिकारीयों के रिक्त पदों की पूर्ति करने की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षकों के द्वितिय व तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों की भी शीघ्र ही भर्ती की जायेगी। इस मोके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी एल चौधरी ने शिक्षकों से शैक्षिक उन्नयन की अपेक्षा जतायी। कार्यक्रम में बतौर स्वागताध्यक्ष शिरकत करते हुए क्षेत्रीय विधायक भागीरथ चौधरी ने सम्मेलन को किशनगढ के लिये गौरव की बात बताते हुए कहा कि विश्व में शिक्षक का दर्जा ईश्वर से भी ऊंचा होता है। ऐसे में शिक्षकों को चहिये की वे अपनी क्षमता व ज्ञान का पूर्ण उपयोग विद्यार्थी हित में करते हुए शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाये। कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथी सम्बोधित करते हुए परिषद सभापति गुणमाला पाटनी ने भ्री सम्बोधित किया। सम्मेलन को संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, उपाध्यक्ष रामावतार शर्मा, संगठन मंत्री महावीर प्रसाद सिंघल, महामंत्री देवलाल गोचर, जिलाध्यक्ष बिरदीचंद वैष्णव ने भी सम्बोधित किया। संगठन के राष्ट्रीय वक्ता प्रो महेन्द्र कपूर ने शिक्षकों की मांगो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके उचित समाधान की मांग की। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे अतिथियों का माल्र्यापण कर व शाल ओढाकर अभिनन्दन किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं द्वारा उत्साहवर्धन किये जाने पर पांडाल में रह रहकर संगठन जिन्दाबाद के नारे गुजते रहें। इससे पूर्व दो दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिवस की शुरूआत प्रात ध्वजारोहण से की जाकर स्व जयदेव स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन भी रखा गया। सम्मेलन में भाजपा नेता मांगी लाल अग्रवाल, महेन्द्र पाटनी, शम्भू शर्मा, राजू बाहेती, राजू शर्मा, राजीव शर्मा, कैलाश रोकडिया, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक जौहरी, शिक्षक संगठन से जुडे महेन्द्र लखारा, दीपेन्द्र सिंह राठोड, रामधन सहित बडी संख्या में शिक्षक व कार्यकर्ता मौजूद थे।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!