अजमेर, 28 नवम्बर। सेना भर्ती कार्यालय कोटा द्वारा अजमेर जिले के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रेली का आयोजन एक दिसम्बर 2014 को जिला खेल संकुल स्टेडियम बूंदी में किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार अजमेर जिले के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित सेना भर्ती रेली के तहत सैनिक सामन्य पद, तकनीकी, नर्सिंग सहायक, लिपिक एवं स्टोर कीपर आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। संबंधित तहसीलदार द्वारा जारी गुलाबी रंग का टोकन प्राप्त अथ्यर्थियों को ही रैली ग्राउण्ड में प्रवेश दिया जाएगा।