विशेष बच्चों ने स्मार्ट सिटी में मांगा अपना हक

IMG_9317 [800x600]IMG_9298 [800x600]IMG_8978 [800x600]अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा संचालित मीनू मनोविकास मन्दिर स्कूल चाचियावास, के बच्चों ने, उनके अभिभावकों, संस्था प्रतिनिधियों एवं रोटरी क्लब, अजमेर तथा शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ अजमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमान् बंशीलाल मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने अजमेर के स्मार्ट सिटी बनने पर उसमे विकलांगों एवं विशेष योग्यजनों की सुविधाओं का ध्यान रखने की अपील की।
संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमति क्षमा आर. कौशिक ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की है अतः आज विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मीनू स्कूल चाचियावास के बच्चों ने सर्वप्रथम आनासागर चौपाटी पर मानव श्रृखंला बनाकर लोगों को स्मार्ट सिटी में उनके प्रति संवेदनशील रहकर उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने हेतु हस्ताक्षर अभियान से समर्थन जुटाया तत्पश््चात वहाँ से रैली की शुरूआत की गई। रैली को रोटरी क्लब के श्रीमान् ललित सोगानी ने हरी झण्डी दिखाई। इस अवसर पर रोटरी क्लब के श्री कमल शर्मा, श्री जी.के. शर्मा, श्री अनिल धारीवाल, श्रीमति संतोष, श्री भागवत जैन व साथ ही श्री सोमरत्न आर्य, श्री अजय विक्रम सिंह, श्री आर. के. नाहर, श्री राकेश कुमार कौशिक, श्री भगवान सहाय शर्मा, श्री तरूण शर्मा, श्रीमति पदमा चौहान, श्री नानूलाल प्रजाप्रति एवं खुशबू सोनी उपस्थित थे। वहाँ से रैली ब्डभ्व् ऑफिस व सावित्री चौराहा होते हुये कलेक्ट्रेट में पहुँची जहाँ पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपकर बच्चों ने स्मार्ट सिटी में अपनी सुविधाओं का ध्यान रखने की अपील की। रैली में लगभग 300 बच्चों एवं लोगों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!