बीच बाजार में व्यापार करने पर यातायात हुआ जाम

बीच बाजार में पसर कर सब्जी बेचने पर बाजार हुआ जाम एवं अवरुद्ध यातायात।   फोटो- हेमन्त साहू
बीच बाजार में पसर कर सब्जी बेचने पर बाजार हुआ जाम एवं अवरुद्ध यातायात। फोटो- हेमन्त साहू

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के चारो और यातायात व्यवस्था को  अतिक्रमियो द्वारा दबाया जा रहा रहा है। दुकानदार अपनी दुकान से बाहर रोड पर तो ठेले वाले बीच सडक पर मार्ग अवरुद्ध कर व्यापार कर रहे है। यहि नही मुख्य बाजार, तेजा चौक, भारत माता सर्कल, मेंवाडी गेट, अजमेरी गेट एवं शहर का ह्दय चांग गेट पर रोड पर बैठकर सब्जी बेचने वाली महिलाओ ने रास्ते को जाम कर दिया है7 कई बार परिषद व याातायात प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने के बाद भी अव्यवस्था का आलम है। चांगगेट के चारो और व नीचे पाली बाजार के माहेश्वरी भवन तक जहा मर्जी हो वहा सब्जी बचने वाले ठेले  खडे है। वही सब्जी बेचने वाली महिलाए बीच बाजार सब्जीयो की टोकरीया रखकर व्यापार कर रही है। इन लोगो के मार्ग पर अतिक्रमण करने के कारण  बाजार से निकलने वाले बाईक, कार व पैदल राहगीरो को निकलना मुश्किल हो रहा है।  कुछ दिनो पुर्व चांगगेट व्यापार मंडल ने बाजार की अव्यवस्थित यातायात सुचारु करने हेतु प्रशासन से गुहार की थी। लेकिन अभी तक सुनवाई नही होने से शहर व बाजार का यातायात रेंगते हुए प्रशासन को कोस रहा है।  इस बारे मे बाजार मे ड्युटी दे रहे यातायात पुलिस कर्मी कोबुधवार शाम बाजार मे सब्जी वाली महिलाओ के बीच बाजार पसर जाने से जाम यातायात को सुचारु करने की जानकारी दी। तो पुलिस कर्मी ने कहा कि हम तो दिन भर यातायात सुचारु करने का प्रयास करते है, लेकिन अतिक्रमण हटाने का नगर परिषद कार्य है। परिषद प्रशासन को बीच बाजार खडे ठेले वालो व सब्जी बेचने वाली महिलाओ पर कार्यवाही करनी चाहियें।

error: Content is protected !!