अंसारी के फैसले व बयानों का सम्मान व समर्थन करना चाहिए – चिश्ती

peer gulam rasool 1अजमेर (कलसी)। अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद प्रकरण के एक एहम हिस्से मोहम्मद हाशिम अंसारी द्वारा बाबरी मस्जिद – राम जन्मभूमि विवाद से अपने आपको अलग करने व उस पर सभी राजनैतिक लोगों को निशाना बनाए जाने वाले बयान का अजमेर की ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिम पीर सैयद गुलाम रसूल चिश्ती ने खुलकर समर्थन किया है।
चिश्ती ने बयान जारी कर कहा है कि अंसारी का यह महत्वपूर्ण निर्णय समसामियिक है तथा सभी को इसका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मसले पर सभी सियासी पार्टी के नेताओं ने देश के हिन्दू-मुस्लमानों को आपस में लड़ाकर व उलझाकर अपनी रोटियां सैंकी हैं। चिश्ती ने इस मामले में उतरप्रदेश के मंत्री आजम खान के विवादित बयानों व उनके आचरण की निन्दा करते हुए कहा कि आजम खान आज जो कुछ भी बना बैठा है वो सिर्फ मुसलमानों को बेबकूफ बनाकर ही उस मुकाम तक पहुंचा है।
चिश्ती ने इस विवादित मसले से राजनेताओं को भी दूर रहकर इसके सम्मानजनक हल के लिए अयोध्यावासियों को ही फैसला करने देने की मांग की है।
-सुमित कलसी

error: Content is protected !!