संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ

अजमेर 05 दिसम्बर। विद्या भारती संस्थान, अजमेर द्वारा संचालित शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय भगवानगंज, अजमेर द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ श्री रामजन्म भूमि आन्दोलन में शहीद हुए अजमेर के राम भक्त अविनाश माहेश्वरी की पुण्यतिथि के अवसर पर कल शनिवार 06 दिसम्बर, सांय 04ः30 बजे विद्यालय परिसर में आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी (विश्व मित्र जन सेवा समिति, अजमेर) एवं माननीय उमाशंकर जी (केन्द्रीय मंत्री विश्व हिन्दू परिषद्) अतिथि रहेगें।
जिवेन्द्र कुमार
सचिव
मों. 9530210114
error: Content is protected !!