ग्रामीण विकास के 46 कार्यों के लिए 128 लाख रू. स्वीकृत

kiranराजसमन्द, 5 दिसम्बर। राज्य सरकार मगरा क्षेत्र की विषम परिस्थितियों के प्रति पूर्ण संवेदनशील है। जलदाय एवं भूजल मंत्री किरण माहेश्वरी इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए विशेष रूप से प्रयासरत् है। राज्य सरकार नें राजसमन्द तहसील क्षेत्र में 46 विकास कार्यों के लिए 128 लाख रूपये स्वीकृत किए है।प्रवक्त किशोर गुर्जर नें बताया कि धायला मे 3 कार्यों के लिए 10 लाख रूपये, मुण्डोल मे 6 कार्यों के लिए 15.50 लाख रूपये, पड़ासली में 4 कार्यों के लिए 10.50 लाख, बामणटुंकड़ा मे 5 कार्यों के लिए 15 लाख रूपये, केलवा में 5 कार्यों के लिए 9 लाख रूपये, पीपरड़ा में 6 कार्यों के लिए 17.50 लाख रूपये, खटामला में 4 कार्यों के लिए 12 लाख रूपये, बिनोल में 4 कार्यों के लिए 10.50 लाख रूपये, भाटोली में 3 कार्यों के लिए 13 लाख रूपये, राज्यावास में 6 कार्यों के लिए 14.50 लाख रूपये स्वीकृत किए गए। किरण माहेश्वरी नें बताया कि उक्त पंचायतों के 30 गांवों में मगरा विकास योजना में कार्य स्वीकृत किए गए है। इन कार्यो में गुणवत्ता एवं समयबद्धता के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए है। हमारा प्रयास राजसमन्द जिले को औद्योगिक एवं व्यावसायिक केन्द्र के रूप में विकसित करने का है।

error: Content is protected !!