अजमेर। राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर एवं श्री नर्मदेश्वर संन्यास आश्रम परमार्थ ट्रष्ट महावीर सर्किल गंज अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में 20 दिवसीय 29-12-2014 दिसम्बर से 17-01-2015 तक पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा जायेगा। यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क है।
इस शिविर में पौरोहित्य ‘कर्मकाण्ड’ के विषय में जानकारी दी जायेगी। स्वामी शिवज्योतिषानन्द जी महाराज के सानिध्य में शिविर सायं 4:30 बजे से प्रारम्भ होगा । इस शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध है कि अपना नाम दर्ज करवालें ।
इस शिविर में आचार्य राघव मिश्रा एवं अन्य विद्वानों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Vijay Kumar Hansrajani