मनोकामना पूर्ण स्तम्भ का 12वां स्थापना दिवस

champalala ji maharajअजमेर। राजगढ ़स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर मनोकामना पूर्ण स्तम्भ का 12वां स्थापना दिवस मुख्य उपासक गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज व सर्वधर्म एकता को समर्पित करते हुए सभी धर्मो के धर्म गुरूओ के सानिध्य में मनाया जायेगा । व्यवस्थापक ओमप्रकाष सेन ने बताया कि मंदिर में प्रातः 7.15 पर महाराज के द्वारा बाबा भैरव व मां कालिका की पूजा अर्चना की जायेगी तत्पष्चात 8.15 बजे मनोकामना पूर्ण स्तम्भ पर हवन यज्ञ व 11.15 बजे पूर्णाहुती 11.30 बजे मंदिर पर ध्वजारोहण किया जायेगा। वही धाम पर इस बार अधिक श्रद्वालुओ के आने की सम्भावना है जिसको देखते हुए जिला पुलिस व प्रषासन ने कड़े बन्दोबस्त किये है। जिस पर थाना प्रभारी रामचन्द्र चौधरी व वृत्ताधिकारी हरिप्रसाद सोमाणी व चौकी मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ के चौकी प्रभारी भोम सिंह को जिला पुलिस अधीक्षक ने श्रद्वाुलुओ की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सोपा है। मन्दिर प्रषासन की और से आने वाले श्रद्वालुओ को बाटने के लिये विषेष चिमटी की लगभग 2 लाख पुड़िया तैयार की गई है।
कार्यक्रम में सांवर लाल जी जाट केन्द्रीय जल संसाधन मन्त्री भारत सरकार, औंकार सिंह जी लखावत, अध्यक्ष, धरोहर एवं प्रोन्नती प्राधिरकण जयपुर, वासुदेव जी देवानानी षिक्षा राज्य मन्त्री राजस्थान सरकार जयपुर, श्रीमती अनिता जी भदेल राज्य मन्त्री राजस्थान सरकार जयपुर, कालू लाल जी गुर्जर मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार, रामलाल जी गुर्जर विधायक आसीन्द, रामलाल जी जाट पूर्व मंत्री राज.सरकार, भागीरथ जी चौधरी विधायक किषनगढ़, षत्रुघन जी गौतम विधायक केकड़़ी, रामनारायण जी गुर्जर विधायक नसीराबाद श्रीमती नसीम जी अख्तर पूर्व मंत्री राज. सरकार, सुरेष जी रावत विधायक पुष्कर, षंकर सिंह जी रावत विधायक ब्यावर,कमल जी बाकोलिया महापौर नगर निगम अजमेर, महेन्द्र सिंह जी रलावता कांग्रेस षहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजमेर, महेन्द्र सिंह गुर्जर पूर्व विधायक नसीराबाद, धर्मेन्द्र जी गहलोत पूर्व महापौर नगर निगम अजमेर, बद्रीलाल जाट डेयरी अध्यक्ष चित्तौडगढ़ व प्रतापगढ़, भाग लेंगे।
वही सदर थाना प्रभारी सांवरमल नागौरा ने मंदिर की सम्पूर्ण तैयारियो का जायजा लिया एवं तैनात पुलिस कर्मियो को आवष्यक दिषा निर्देष दिये कि आने वाले श्रद्वालुओ को किसी प्रकार की असुविधा ना हो थाना प्रभारी ने भक्तमंडल व महाराज श्री को अवगत कराया कि आवष्यकता होने पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ते की व्यवस्था करवाई जायेगी।
अविनाष सैन
भैंरव धाम
मों. 9829223268
error: Content is protected !!