कालेज शिक्षा के 162 उपाचार्यों , 133 स्नातक प्राचार्यों एवं 80 स्नातकोत्तर प्राचार्यों की आज डीपीसी सम्पन्न होने पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है । इस संबंध मे जानकारी देते हुए रुकटा(राष्ट्रीय) के महामंत्री डा नारायण लाल गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से कई महाविद्यालयों मे प्राचार्यों व उपाचार्यों के नहीं होने से महाविद्यालयों के सामान्य कामकाज प्रभावित हो रहे थे तथा पात्र शिक्षक उनके पदोन्नति के अधिकार से वंचित थे । इस संबंध मे सरकार से निरंतर वार्ता कर रुकटा(राष्ट्रीय) संघटन ने दबाव बनाया था। संघठन की मांग पर उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने अधिकारियों को 31 दिसंबर से पूर्व डीपीसी करवाने के निर्देश दिये थे। डीपीसी करवाने के लिए रुकटा(राष्ट्रीय) ने सरकार का आभार व्यक्त किया है एवं पदोन्नत शिक्षकों को शीघ्र पदस्थापित करने की मांग की है।
(डा नारायण लाल गुप्ता)
महामंत्री
1 thought on “डीपीसी सम्पन्न होने पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया”
Comments are closed.
Aapko aapke dwara kiye gaye pray aso ki liye hardik badhai. Abhi pad am pyari vertman ki ladai baki hai.