अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने पंचायत चुनाव से जुड़े सभी प्रभारी अधिकारियों से कहा है कि पंचायत चुनाव 2015 के तहत अजमेर जिले की 9 पंचायत समितियों में होने वाली पंचायत चुनाव का कार्य पूरी मुस्तैदी के साथ सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि इन चुनाव में अधिकारियों को अधिक सर्तक, सजग, संवेदनशील एवं पारदर्शी रहकर अपने दायित्वों का अंजाम देना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरूषी मलिक आज सायंकाल कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में पंचायत चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के लिए प्रभारी अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के लिए प्रत्येक स्तर पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को पूरा प्रशिक्षण दिया जा रहा है फिर भी किसी स्तर पर शंका हो तो उसका निराकरण जिला निर्वाचन कार्यालय एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ से करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण शुरू होने के साथ ही नामांकन भरने का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है। जिले में तीन पंचायत समितियों मेंं प्रथम चरण के तहत चुनाव होगें। इनमें पीसागंन, भिनाय व जवाजा पंचायत समिति है । इन क्षेत्र में 12 जनवरी से जोनल मजिस्टे्रट अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने प्रत्येक प्रभारी अधिकारी से उनके प्रकोष्ठ में किये गये कार्यों की पूरी जानकारी ली।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार ने आज से प्रारम्भ चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताया और स्पष्ट किया कि मतदान दल पॉलीटेक्निक कॉलेज से ही प्रारम्भ होंगे। उन्होंने प्रत्येक प्रकोष्ठ कि अब तक की प्रगति कि संमीक्षा की और प्रभारी अधिकारियों से कहा की निर्घारित समय सारणी के अनुसार अपने कार्यों को अंजाम देें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतीश कुमार जांगिड ने पंचायत चुनाव में की जाने वाली पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी दी और कहा कि आज से प्रारम्भ चुनाव प्रक्रिया के लिए प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी के पास दस पुलिस कर्मी का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र पर 5 पुलिस कर्मी रहेगेंं।
मतदान दल प्रकोष्ठ के प्रभारी एंव जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लाला राम गूगरवाल एवं सहायक प्रभारी अधिकारी श्री अंकुर गोयल ने मतदान दलों के गठने के बारे में बताया। अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर श्री बी,एल. मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री के.आर.त्रिवेदी, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलोटेक्निक कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखा
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने आज अपरान्ह् सभी अघिकारियों के साथ पोलोटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया, जहां से मतदान दल रवाना होंगे । उन्होनें यहां होने वाली मतगणना की व्यवस्थाओं को भी देखा और प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष का मुआयना किया।
डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि मतदान दलों के साथ ही पुलिस कर्मियों के बीच बैठने की व्यवस्था की जाए जिससे वे वाहन में अपने मतदान दल के साथ तत्काल रवाना हो सकेें। इन अधिकारियों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार, मतगणना प्रकोष्ठ प्रभारी के.आर. त्रिवेदी, अतिरिक्त कलक्टर बी. एल. मीणा, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित अन्य प्रभारी मौजूद थे।