आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, स्वयंसेवकों पर बरसे फूल

_DSC0825_DSC0840-सुमित सारस्वत- गगन में गूंजता घोष, सिर पर काली टोपी, हाथों में दंड, चेहरे पर जोश लिए कदम से कदम मिलाते स्वयंसेवक। यह नजारा दिखा ब्यावर में। यहां स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया। दोपहर 3 बजे गिब्सन हॉस्टल में सभी स्वयंसेवकों का संपत हुआ। इसके बाद सभी ने ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि..’ प्रार्थना की। ठीक 3 बजकर 28 मिनट पर प्रचल की आज्ञा हुई। मधुर स्वर लहरियां बिखरेते घोष की धुनों पर संचलन करते हुए स्वयंसेवक आगे बढ़े। गिब्सन हॉस्टल से प्रारंभ हुआ संचलन मालियान चौपड़, लोहारान चौपड़, पंडित मार्केट चौराहा, सरावगी मोहल्ला, भगत चौराहा, अजमेरी गेट, भारत माता सर्किल, तेजा चौक, सुनारान गली, पाली बाजार, चांगगेट सहित मुख्य मार्गों व बाजारों से होकर पुन: गिब्सन हॉस्टल पहुंचकर थमा। एक किलोमीटर से भी लंबे संचलन में सैंकड़ों अनुशासित स्वयंसेवकों को देखने के लिए शहर थम गया। मार्ग में धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक व राजनीतिक संगठनों ने जयघोष के बीच फूल बरसाकर स्वागत किया। संचलन के दौरान अग्रसेन सर्किल पर बनी शिवलिंग की आकृति आकर्षण का केंद्र रही। संचलन के साथ चल रहे रथ में भारत माता के साथ सरसंघचालक डॉ.हेडगेवार व गोलवलकर गुरुजी का चित्र लगा था। आरएसएस के जिला संघचालक डॉ.क्षमाशील गुप्त, जिला प्रचारक धर्मराज, विहिप जिलाध्यक्ष नितेश गोयल, जिला मंत्री सुरेश वैष्णव, बजरंग दल जिला संयोजक हेमंत कुमावत, धर्म रक्षा मंच के विभाग संयोजक प्रकाश आर्य, विधायक शंकर सिंह रावत व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

अनुशासन की सराहना
संघ की शाखाओं में संस्कार सिखाए जाते हैं। इसका प्रत्यक्ष परिणाम संचलन में दिखाई दिया। संचलन के निर्धारित समय में स्वयंसेवकों के कदम मिनट-टू-मिनट बढ़े। खास बात यह कि 62 मिनट के संचलन में 50 से ज्यादा मासूम बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। बड़ों के साथ भावी पीढ़ी के इन नौनिहालों का अनुशासन देखकर सभी ने सराहना की।

कदमों में बिछी फूलों की जाजम
संचलन के दौरान शहरवासियों ने स्वयंसेवकों के कदमों फूलों की जाजम बिछा दी। विहिप, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, नारी शक्ति मंच, पाली बाजार व्यापार एसोसिएशन, चांगगेट व्यापार एसोसिएशन, भाजपा ब्यावर मंडल, भाजपा महिला मोर्चा, भाजयुमो, नगर परिषद पार्षद दल, ब्राह्मण समाज, खंडेलवाल समाज, आर्य समाज, माहेश्वरी महिला परिषद, माहेश्वरी युवा संगठन, गौ भक्त मंडल, शाहपुरा मोहल्ला विकास समिति, पंडित मार्केट व्यापार एसोसिएशन, डिग्गी मोहल्ला नवयुवक संघ, प्रभातफेरी परिवार, खंडेलवाल परिवार, जिंदल बर्तनवाला परिवार, बुरड़ परिवार, आदर्श विद्या मंदिर स्टाफ, भगत चौराहा, रिटेल व्यापार एसोसिएशन, तेजा चौक व्यापार संघ, श्याम मित्र मंडल सहित नेहरु गेट क्षेत्रवासी, जटिया कॉलोनी विकास समिति, प्रताप नगर व कृष्णा कॉलोनी क्षेत्रवासियों सहित अनेक स्थानों पर शहरवासियों ने पुष्प वर्षा की।

error: Content is protected !!