युवा स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लें – डॉ. भटनागर

संभागीय आयुक्त ने लिया जवाहर स्कूल में एन.एस.एस. शिविर तथा राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में भाग

डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर
डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर

अजमेर। संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। वे महान संत एवं प्रेरक स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लें एवं जीवन में उन्नति के पथ पर आगे बढ़े।
संभागीय आयुक्त डॉ. भटनागर सोमवार को राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस एवं एन.एस.एस. शिविर के कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द देश के महान संत थे। उन्होंने भारत और हिन्दू धर्म को विश्व में अलग पहचान दिलाई। स्वामी विवेकानन्द का मानना था कि किसी भी परिवर्तन को लाने के लिए युवा सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। युवा ठान ले तो कोई भी परिवर्तन असम्भव नहीं है।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द कि बताई बातें आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य प्राप्ति तक रूकना नहीं चाहिए। उन्होंने युवाओं से नशे की आदत एवं आलस्य से दूर रहने का आह्वान किया।
डॉ. भटनागर ने कहा कि युवा पीढ़ी देश की कर्णधार है। देश को मजबूत करने के लिए युवाओं को अपनी पूरी क्षमता के साथ आगे आना होगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!