मंत्रालयिक व लेखा संवर्ग कर्मियों का प्रषिक्षण प्रारंभ

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के अजमेर शहर वृत्त के ‘‘सी’’ एण्ड ‘‘डी’’ श्रेणी के मंत्रालयिक व लेखा संवर्ग के कर्मचारियों का ‘‘वित्तीय प्रबंधन, भंडार लेखा एवं कार्यालय प्रषासन’’ संबंधित प्रषिक्षण कार्यक्रम बुधवार से हाथी भाटा पावर हाऊस के कॉन्फ्रेन्स हॉल में प्रारम्भ हुआ।
अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि प्रषिक्षण आगामी 16 जनवरी तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर शहर वृत्त के 25 मंत्रालयिक व लेखा संवर्ग के कर्मचारी प्रषिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रषिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ‘‘सी’’ एण्ड ‘‘डी’’ श्रेणी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया जाएगा।
प्रषिक्षण के प्रथम दिन प्रातः कालीन सत्र में ओएसडी (लीगल) श्री अनामी नारायण माथुर ने प्रषिक्षुओं को विद्युत वितरण कम्पनियों के कार्य, विद्युत अधिनियम 2003 के विषय में तथा अधिषाषी अभियन्ता (योजना) श्री राजीव वर्मा ने प्रषिक्षुओं को राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, त्वरित विद्युत विकास और सुधार कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान की।
द्वितीय सत्र में श्री लेखाधिकारी (वाणिज्य) एम.एम. शर्मा, ने प्रषिक्षणार्थियों को शुल्क एवं राजस्व प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। अन्तिम सत्र में लेखाधिकारी (अ.जि.वृ.) श्री प्रदीप मोरानी ने प्रषिक्षणार्थियों को वित्तीय लेखा एवं बजटीय नियंत्रण के विषय में उपयोगी जानकारी प्रदान की।
अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) ने बताया कि प्रषिक्षण के दूसरे दिन खरीद अनुबन्ध और सीवीसी के दिषा-र्निदेष, निर्माण निष्पादन के लिए सिस्टम और प्रक्रियाएं, सेवा नियमों-अनुषासनात्मक नियमन व कर्मचारी कल्याण गतिविधियाँ, संस्थापन एवं स्टाफ भुगतान-पेंषन नियम विषयों पर प्रषिक्षणार्थियों को विषेषज्ञ अधिकारियो द्वारा प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा।

error: Content is protected !!