किरण जाएगी 16 दिवसीय अमेरिका यात्रा पर

उदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक किरण माहेश्वरी 29 अगस्त को संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए प्रस्थान करेगी। किरण उत्तरी अमेरिका माहेश्वरी महासभा द्वारा आयोजित माहेश्वरी एवं राजस्थानी कन्वेशन 2012 में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रुप में भाग लेगी। यह कन्वेशन लास ऐंजिलिस में 31 अगस्त से 3 सितम्बर तक आयोजित होगी।
किरण कन्वेशन में माहेश्वरी एचीवर्स मुवर्स एवं शेकर्स विषय पर भी विशेष उद्बोधन देगी। किरण अपने 16 दिवसीय प्रवास में संयुक्त राज्य में भाजपा मित्र संगठन एवं राजस्थानी परिषद के कार्यक्रमों में भी भाग लेगी। अमेरिका प्रवास में किरण अंटलाटा, केलिफोर्निया, सेन प्रांसगिको, सेन हुयाजी आदि स्थानों का भ्रमण करेगी। डा. सत्यनारायण माहेस्वरी भी कन्वेंशन में च् अपने देश व परिवेश सं संबंधज् विषय पर उद्बोधन देंगे। किरण वहां पर राजस्थानी एवं अन्य भारतीय समुदायों का अपने देश एवं संस्कृति से जीवन्त अपनत्व एवं अमेरीकी समाज में लोकतांत्रिक सजगता का विशेष अध्ययन करेगी।

error: Content is protected !!