राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी शुरू

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मलिक ने किया उद्घाटन
p4अजमेर, 24 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषी मलिक ने शनिवार को सूचना केन्द्र मंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए फोटो व सूचनाओं को ज्ञानोपयोगी एवं सारगर्भित बताते हुए प्रशंसा की।
कल 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी कल भी आम जनता के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मलिक ने प्रदर्शनी उद्घाटन के बाद उपस्थित अधिकारियों व स्कूली विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में जानकारी दी।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में  मतदाता जागरूकता एवं कर्तव्य से जुड़ी विभिन्न फोटो, पोस्टर व फ्लेक्स प्रदर्शित किए गए है। प्रदर्शनी में आज जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, तहसीलदार सुनीता यादव सहित विभिन्न अधिकारियों ने अवलोकन किया।
विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर मतदाता जागरूकता की जानकारी ली। इससे पूर्व विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शहर में रैली निकाल मतदाता जागरूकता की अलख जगायी।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा का मतदाता दिवस समारोह 25 को 
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा का मतदाता दिवस समारोह कल 25 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन्स अजमेर पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का अभिनन्दन किया जाएगा। इस अवसर पर बी.एल.ओ., नवपंजीकृत मतदाता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
error: Content is protected !!