श्रीमती भदेल ने रखी जिला उद्योग केन्द्र के नये भवन की नींव

PROAJM (3) Dt. 28 Jan 2015PROAJM (4) Dt. 28 Jan 2015अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने बुधवार को जयपुर रोड़ पर नगर नियोजन विभाग के पास जिला उद्योग केन्द्र के नये भवन की नींव रखी। राज्य सरकार ने भवन निर्माण के लिए हाल ही 1.62 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के नये भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने आरएसआरडीसी तथा जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन के निर्माण कार्य में गुणवत्ता तथा मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने की। इस अवसर पर श्री सरेन्द्र लोढा, श्री जुगलकिशोर तेला, श्री सुगन चन्द गहलोत, श्री अशोक शर्मा एवं श्री सुमित हेडा सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!