पहले पंचायत समिति फिर जिला परिषद के मतों की होगी मतगणना
अजमेर। पंचायतीराज चुनाव 2015 के तहत जिला परिषद के 32 वार्डाें तथा 9 पंचायत समितियों में सदस्य पद के लिए तीन चरणों में हुए चुनाव की मतगणना कल 5 फरवरी को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज अजमेर में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरूषी मलिक ने बताया कि जिला परिषद के वार्डाें की मतगणना 256 टेबलों पर होगी। वार्ड संख्या एक के लिए 9, वार्ड संख्या 2 के लिए 6, वार्ड संख्या 3 के लिए 7, वार्ड संख्या 4 के लिए 7, वार्ड संख्या 5 के लिए 9, वार्ड संख्या 6 के लिए 7, वार्ड संख्या 7 के लिए 8, वार्ड संख्या 8 के लिए 7, वार्ड संख्या 9 के लिए 7, वार्ड संख्या 10 के लिए 7, वार्ड संख्या 11 के लिए 7, वार्ड संख्या 12 के लिए 10, वार्ड संख्या 13 के लिए 6, वार्ड संख्या 14 के लिए 13, वार्ड संख्या 15 के लिए 9, वार्ड संख्या 16 के लिए 9, वार्ड संख्या 17 के लिए 10, वार्ड संख्या 18 के लिए 6, वार्ड संख्या 19 के लिए 9, वार्ड संख्या 20 के लिए 9, वार्ड संख्या 21 के लिए 8, वार्ड संख्या 22 के लिए 9, वार्ड संख्या 23 के लिए 9, वार्ड संख्या 24 के लिए 6, वार्ड संख्या 25 के लिए 6, वार्ड संख्या 26 के लिए 5, वार्ड संख्या 27 के लिए 6, वार्ड संख्या 28 के लिए 8, वार्ड संख्या 29 के लिए 9, वार्ड संख्या 30 के लिए 9, वार्ड संख्या 31 के लिए 7 तथा वार्ड संख्या 32 के लिए 12 गणन टेबलें निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि पीसांगन पंचायत समिति की मतगणना के लिए 39, जवाजा पंचायत समिति के लिए 19, मसूदा पंचायत समिति के लिए 19, श्रीनगर पंचायत समिति के लिए 33, अरांई पंचायत समिति के लिए 17, सरवाड़ पंचायत समिति के लिए 17, किशनगढ़ पंचायत समिति के लिए 19, केकड़ी पंचायत समिति के लिए 19 तथा भिनाय पंचायत समिति के लिए 19 गणन टेबलें निर्धारित की गई है।
मतगणना स्थल पर मोबाईल व धूम्रपान पर रहेगा प्रतिबन्ध
अजमेर। राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल पर मोबाईल का उपयोग, फोटोग्राफी एवं धूम्रपान वर्जित रहेगा। निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने बुधवार सायं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा जांच की जाएगी। उन्होंने मतगणना दलों को निर्देश दिए कि वे अपना परिचय पत्र अवश्य साथ लेकर आएं। मतगणना स्थल पर मोबाईल का उपयोग, फोटोग्राफी एवं धूम्रपान वर्जित रहेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना दलों में नियुक्त कार्मिकों से आग्रह किया कि अगर कोई व्यक्ति ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या अन्य किसी बीमारी से ग्रस्त है तो वह कार्मिक अपनी दवाई अवश्य साथ लेकर आए।
उन्होंने बताया कि पहले पंचायत समिति तथा उसके पश्चात जिला परिषद सदस्य के लिए मतगणना होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। विजयी उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी शपथ दिलवाएंगे।