आमजन को जागरूक करे- किशोर कुमार

स्वाइन फ्लू से बचाव व रोकथाम संबंधी बैठक आयोजित

किशोर कुमार
किशोर कुमार

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि स्वाइन फ्लू बीमारी से बचाव व रोकथाम हेतु आमजन को जागरूक करना आवश्यक है। यदि लोग जागरूक होंगे तो इस बीमारी की रोकथाम प्रभावी तरीके से की जा सकेगी।
श्री कुमार आज जिला कलेक्टे्रट सभागार में स्वाइन फ्लू से बचाव व रोकथाम के संबंध में किए इंतजामों के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा स्वाइन फ्लू रोग से बचाव व रोकथाम के संबंध में प्रभावी इंतजाम किए गए है, लेकिन साथ ही प्रचार-प्रसार के साधनों के माध्यम से आमजन को भी जागरूक किया जाना आवश्यक है। जिससे स्वाइन फ्लू की रोकथाम प्रभावी तरीके से की जा सके।
उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से स्वाइन फ्लू बीमारी के हालात, बचाव व जागरूकता हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी ली एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश खत्री ने बताया कि स्वाइन फ्लू बीमारी से बचाव के लिए जिलें में अब तक 112 टीमों ने 16 हजार 672 घरों का सर्वे किया है। सर्वे कार्य में आशा सहयोगिनी, ए.एन.एम. व चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा किया जा रहा है, उक्त सर्वे की दैनिक रिपोर्ट ली जा रही है। फ्लू के संदिग्ध रोगियों की जांच करवाने के बाद दवाएं मुहैया कराई जा रही है, जिससे बीमारी की प्रभावी रोकथाम की जा सके। इसके अलावा आमजन को जागरूक करने के लिए विद्यालयों, ऑफिस, घरों व बाजारों में प्रचार-प्रसार के साधनों के माध्यम से स्वाइन फ्लू से बचाव व रोकथाम हेतु जानकारी दी जा रही है। जिसके तहत पेम्पलेट,माईक पब्लिसिटी, सिनेमा स्लाइड, फ्लेक्स, बैनर के माध्यम से स्वाइन फ्लू की रोकथाम व बचाव के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही , एफ.एम चैनल व स्थानीय केबल टीवी के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा।
प्राचार्य जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डॉ. अशोक चौधरी ने बताया कि स्वाइन फ्लू रोग को लेकर भ्रमित होने की आवश्यकता नही है, वैक्सीन व टेमीफ्लू दवा चिकित्सक के परामर्श के पश्चात् ही ली जानी चाहिए। अस्पताल में दवाओं, मास्क का पर्याप्त इंतजाम है, संदिग्ध मरीजों के स्वाब के नमूनों की माइक्रोबायोलॉजी लेब में जांच की जा रही है। आइसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि तेज बुखार, खांसी व जुकाम होने की स्थिति में नजदीकी चिकित्सालय में जांच कराने से स्वाइन फ्लू रोग की प्रभावी रोकथाम संभव है। चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 40 बेड का इंतजाम किया गया है, आवश्यकता पडने पर 20 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था भी की जा सकेगी। प्रभारी जिला औषध भण्डार डॉ. मोहित देवल ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू से बचाव व रोकथाम हेतु पर्याप्त दवा का स्टॉक मौजूद है। इसी क्रम में कल 5 फरवरी को टेमीफ्लू दवा की अतिरिक्त आपूर्ति भी हो जाएगी। रेडक्रास के प्रतिनिधि ने बताया कि उनके पास 4 एम्बुलेंस है, जिसकी मांग किए जाने पर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय को उपलब्ध करवा दी जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बंशीलाल मीणा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी.सी. वर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!