अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत बुधवार को विभिन्न वृत्तांे के 80 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 4 लाख 44 हजार 956 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 4 फरवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 25 प्रकरण बनाए गए जिनमें कुल 70 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि भीलवाड़ा वृत्त में 13 प्रकरणों में 72 हजार रूपए, झुंझुनूं वृत्त मंे 14 प्रकरणों में 2 लाख 22 हजार 707, प्रतापगढ़ में 8 प्रकरणों में 25 हजार, डूंगरपुर में 4 प्रकरणों में 13 हजार 49, राजसमंद में 7 प्रकरणों में 20 हजार 200 तथा उदयपुर में 2 प्रकरणों में 22 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि सीकर में 7 प्रकरण बनाए गए।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 10 को
अजमेर, 4 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक 10 फरवरी मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
निगम की कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा ने बताया कि बैठक में उपखण्ड़वार राजस्व वसूली समीक्षा, टी एण्ड डी लोसेज, अदालतों में चल रहे मामलों की स्थिति, ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं एवं कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई, खराब मीटर बदलने की प्रगति, एफआईपी, एसआईपी, आरएपीडीआरपी, जीपीवीवीवाई योजनाओं का प्रगति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।