डबल रोल निभाते नजर आएंगी रानी चटर्जी

10250284_733460480057585_3531777866593546997_nअब तक दर्शको ने रानी को कई अवतार में देखा है .कभी हिम्मतवाली ,कभी रावडी रानी तो कभी नागिन के अवतार में हमेशा दर्शको के दिलो में राज करनेवाली रानी अब बहुत जल्द एक ही फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आएंगी . रानी बहुत जल्द अपनी आनेवाली फिल्म की शूटिंग के लिए बिहार जा रही है सूत्रों की माने तो इस फिल्म में रानी डबल रोल करते नजर आएंगी जिनमे से एक किरदार उनका गाव की सीधी -साधी लड़की का होगा और दूसरा किरदार शहर की मॉडर्न लड़की का है.पहली बार रानी किसी फिल्म में डबल रोल निभाने जा रही है जिसे लेकर वे काफी खुस है और रानी इसे एक चैलेंज की तरह एक्सेप्ट कर रही है और वे चाहती है की इस फिल्म के दोनों किरदारों को अच्छी तरह से निभाए.
रानी की बहुत जल्द कई फिल्मे प्रदर्शित होने वाली है जिनमे ‘हिम्मतवाला ‘,राजा लाइन पे आज ‘,हम से बढ़कर कौन ,’मदर इंडिया,’जय मेहरारू जय ससुरारी शामिल है इन सभी के अतिरिक्त और कई फिल्मे है जो बहुत जल्द दर्शको के सामने आने वाली है.

SANJAY BHUSHAN PATIYALA

HUNGAMA MEDIA GROUP
(PR AGENCY)
Mob.: +91– 9320886866/ 9386523362
Email: hungamamediagroup0@gmail.com
Website: patliputranews.com

error: Content is protected !!