अजमेर, 9 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार को विभिन्न वृत्तांे के 139 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 90 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 16 लाख 60 हजार 295 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 9 फरवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 28 स्थानों पर जांच की गई जिनमें 7 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां कुल एक लाख 70 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि भीलवाड़ा वृत्त में 17 स्थानों पर जांच कर 14 स्थानांे पर बिजली चोरी पकड़ी जहां एक लाख 32 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर में 4 स्थानों पर जांच की जहां सभी जगह बिजली चोरी पकड़ी यहां एक लाख 22 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त मंे 5 स्थानों पर जांच की जहां सभी जगह बिजली चोरी पकड़ी यहां 81 हजार 295 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर में 28 स्थानों पर जांच कर 25 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां 5 लाख 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ में 11 स्थानों पर जांच कर 9 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां 3 लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं प्रतापगढ़ में 12 स्थानों पर जांच कर 10 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 35 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर में 5 स्थानों पर जांच कर 6 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद में 16 स्थानों पर जांच कर 6 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां 84 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर में 13 स्थानों पर जांच कर 10 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 50 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया। इसी दिन विभिन्न वृत्तों में कुल 21 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।
—000—
लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
अजमेर, 9 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के अजमेर शहर वृत्त के तकनीकी कर्मचारियों का लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से हाथी भाटा स्थित पावर हाऊस के सभागार में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अभियन्ता (अ.सं.) श्री बी. एस. रत्नू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का महत्त्व बताते हुए उन्हें प्रशिक्षण में बताई गई जानकारी को अपने कार्य में सम्मिलित करने हेतु कहा। उद्घाटन सत्रा में सी.आई.आर.ई. द्वारा मनोनीत किये गये विशेषज्ञ सेवा निवृत मुख्य अभियन्ता (आर.ई.सी.) श्री ए. एस. भगत नई दिल्ली, सेवा निवृत, उप मुख्य अभियन्ता (जयपुर डिस्काॅम) श्री ए. आर. महनोत उपस्थित रहे तथा निगम के सहायक अभियन्ता (योजना), श्री बी. एस. खण्डेलवाल, कार्मिक अधिकारी (अ.श.वृ.) श्री मुकेश गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रातः कालीन सत्रा में श्री ए.एस.भगत ने प्रशिक्षणार्थियों को विद्युत के सामान्य सिद्धान्त, एटी एण्ड सी लाॅसेज के विषय में जानकारी दी। इसके पश्चात् सहायक अभियन्ता (आई.टी) श्री पी.सी. तिवारी ने विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य, लाईनमैन के कत्र्तव्य और दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। द्वितीय सत्रा में श्री ए.एस.भगत ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं आर.ए.पी.डी.आर.पी. योजनाओं के क्रियान्वयन के विषय में जानकारी प्रदान की। श्री ए.आर. महनोत द्वारा 33/11 केवी सब स्टेशन एवं ए बी केबल्स व कंट्रोल केबल्स की जानकारी प्रशिक्षुओं को प्रदान की गई।
अधीक्षण अभियन्ता(अ.श.वृ.) श्री वी.एस.भाटी ने बताया कि प्रशिक्षण आगामी 12 फरवरी तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर शहर वृत्त के 25 तकनीकी कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ‘‘सी’’ एण्ड ‘‘डी’’ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सी.आई.आर.ई. द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन ट्रांसफार्मर के रख रखाव/ मरम्मत, कलैक्शन , लाईन का निर्माण, नई लाईनें चालू करना, अर्थिंग, लाईनों का रख-रखाव,, मीटरों व उनकी कार्यशैली, फ्यूज गार्डिंग एवं मीटर रीडिंग/बिलिंग व कलैक्शन के विषय में निगम एवं आर.ई.आर.सी विशेषज्ञ अधिकारियों के द्वारा द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 9 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 10 फरवरी मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 10 फरवरी सेदरिया, हरराजपुरा, राजियावास, पाटन, भदूण, बेवन्जा, राममालिया, गोयला, बघेरा एवं राजपुरा के सहायक अभियंता क्षेत्रा में आयोजित होगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मंगलवार 10 फरवरी को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन गगवाना पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन पीसांगन पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन डोडीयाना पर आयोजित होगी।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक स्थगित
अजमेर, 9 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में मंगलवार 10 फरवरी को प्रातः 11 बजे होने वाली वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं।
निगम की कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा ने यह जानकारी दी।