अजमेर, 09 फरवरी। नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा अजमेर में 50 स्वंयसेवकों के प्रशिक्षण के लिए चयन आगामी 18 व 19 फरवरी को किया जाएगा। उप नियंत्रण नागरिक सुरक्षा ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक आम नागरिक कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक, अजमेर का मूल निवास प्रमाण-पत्र, एक पासपोर्ट साईज फोटो एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना होगा।