मांझी को गवर्नर का झटका, कैबिनेट विस्तार का प्रस्ताव खारिज

jeevan ran manjhiपटना / बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री मांझी का कैबिनेट विस्तार का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। मांझी ने एक दिन पहले ही दिल्ली में ऐलान किया था कि जितने मंत्रिपद खाली हैं, उन्हें भरा जाएगा। नीतीश समर्थक 20 मंत्री उनके मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे चुके हैं।
साथ ही, बिहार असेंबली के स्पीकर उदयनारायण ने जीतन राम मांझी को असंबद्ध घोषित कर दिया है। यानी अब वह किसी पार्टी के सदस्य नहीं, सिर्फ एक विधायक और मुख्यमंत्री हैं।
ये दोनों ही फैसले इस ओर इशारा कर रहे हैं कि देर-सवेर मांझी को पद छोड़ना होगा। उन्होंने सोमवार दोपहर ही राज्यपाल से मुलाकात कर अनुरोध किया था कि उन्हें सदन में अपना बहुमत साबित करने का मौका दिया जाए। उनसे कुछ ही देर पहले जेडी(यू) विधायक दल के नेता नीतीश कुमार राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि अगर उन्हें मौका देने पर टाल-मटोल होता है तो वह अपने समर्थक विधायकों की परेड राष्ट्रपति के सामने दिल्ली में करवाएंगे।

error: Content is protected !!