दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार से एनडीए में ‘खटपट’ शुरू हो गई है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत को सूनामी करार दिया और आप नेता अरविंद केजरीवाल को फोन कर बधाई दी। ठाकरे ने इसे सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की हार करार दिया। उद्धव ने कहा कि न्योता मिला तो वह केजरीवाल के शपथग्रहण में जाएंगे। उधर इससे बौखलाए मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि अगर शिवसेना को इतनी ही परेशानी है, तो उसे गठबंधन खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप की आश्चर्यजनक जीत ने यह साबित कर दिया है कि देश की जनता को हल्के में नहीं लिया जा सकता। ठाकरे ने कहा, ‘लोग निराश हो गए थे। यह दिल्ली के शासकों को दिल्ली की जनता की तरफ से चेतावनी है। दिल्लीवासी ने बिना किसी प्रलोभन और दबाव में आए वह किया जो वे वास्तव में महसूस करते थे।’