अजमेर, 10 फरवरी। साहित्य अकादमी, क्षेत्रीय कार्यालय मुम्बई तथा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी कहानी शतवार्षिकी राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आगामी 13 व 14 फरवरी, 2015 को बृहस्पति भवन में प्रात: 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी ।
संगोष्ठी संयोजिका डॉ. लक्ष्मी ठाकुर ने बताया कि संगोष्ठी में सिंधी की पहली कहानी से आज तक के विकास वर्तमान स्थिति की विभिन्न सत्रों में चर्चा की जाएगी । संगोष्ठी में पूरे भारत के कहानीकार अपनी अपनी रचना प्रस्तुत करेंगे । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार, 13 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे प्रो. वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य तथा प्रो. कैलाश सोडानी, कुलपति की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा । अकादमी के क्षेत्रीय सचिव श्री कृष्णा किम्बहुने विशिष्ठ अतिथि होंगे ।
संगोष्ठी में साहित्य अकादमी में सिंधी भाषा के संयोजक डा. पे्रमप्रकाश, के साथ आदीपुर से श्री लख्मी खिलाणी, कलाधर मुतवा,रितु भाटिया, विमी सदारंगाणी,पूना से इन्दिरा शबनम, अहमदाबाद से श्री वासुदेव मोही, डा.जेठो लालवाणी, हूंउराज बलवाणी, निर्मल गोपलाणी, बन्सी खूबचन्दानी, दिल्ली से मोहन हिमथानी, शालिनी सागर, वीना श्रंगी, मुम्बई से गोप गोलाणी, बड़ौदा के प्रो. नामदेव ताराचन्दाणी, भोपाल से मोहन गेहानी, झम्मू छुगाणी, खीमन मूलानी, जयपुर से भगवान अटलानी, लछमण भ्ंाभानी, सुन्दर अगनानी, छतीसगढ़ से जया जादवाणी अजमेर के सुरेश बबलाणी, कमला गोकलानी, हरी हिमथाणी, हासो दादलाणी आदि कहानी पाठ प्रस्तुत करेंगे।