आरएमपी नगर फेस 1 में श्रीमद् भागवत् कथा प्रारंभ

vidisha samachar 02विदिशा । स्थानीय आरएमपी नगर फेस 1 टीलाखेडी विदिषा में श्रीनर्वदेष्वर महादेव मंदिर पर 11 फरवरी से 17 फरवरी तक संगीतमय श्रीमत् भागवत् कथा का आयोजन किया गया है । जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक पं0 श्री ध्रुवकृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न होगी । कार्यक्रम के प्रारंभ में 11 फरवरी को भव्य कलष यात्रा प्रातः 11 बजे से प्रांरभ होगी । यह कार्यक्रम स्थानीय नागरिको के सहयोग से हो रहा है । इस कार्यक्रम को लेकर लोगो में काफी उत्साह है । सभी तनमनधन से सहयोग कर रहे है । मुुख्य जिजमान के रूप में श्री लक्ष्मीनारायण सोनी सेवा निवृत षिक्षक है । श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति में प्रमुख रूप से सरंक्षक गिरिराज महेष्वरी, अजय कन्हेलकर, ओमप्रकाष पाण्डेय, दलीप जाट, राकेष जैन, राजेष श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव अध्यक्ष इन्द्रपाल यादव उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद यादव कोषाध्यक्ष मोनू पाण्डेय, व्यवस्थापक बेनी सिंह राजपूत, बलवीर सिंह यादव जसपाल यादव, प्रदीप दुबे, नीरज दुबे, मोनू बाथम, धनराज कुषवाह, सुरेन्द्र यादव, रवि कुषवाह, बलवीर यादव आदि ने सभी धर्म प्रेमी बन्धुओं से कलष यात्रा व श्रीमद् भागवत् कथा में शामिल होने की अपिल की है ।
(राकेष जैन)

error: Content is protected !!