रमावती आर्ट्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘तेरी मेरी आशिक़ी ‘ की डबिंग पूरी की गई .यह फिल्म सुजीत कुमार पूरी की फिल्म है जिसमे वे मुख्य किरदार के साथ फिल्म के निर्माता -निर्देशक और लेखक भी है.यह फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनेवाली है . इस फिल्म के बारे में सुजीत कुमार पूरी ने बताया की”भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक प्रेम कहानी पर फिल्मे बनी है पर यह फिल्म उन सभी फिल्मो से अलग है.आज कल के लोग सच्चे प्रेम के नाम पर क्या-क्या कदम उठा लेते है पर सुजीत कुमार की यह फिल्म इन सभी बातो से अलग होगी और यह फिल्म अब तक की सभी भोजपुरी फिल्मो से अलग होगी और माइलस्टोन साबित होगी.” इस फिल्म में सुजीत कुमार के साथ तनुश्री चटर्जी मुख्य किरदार में नजर आएंगी और बाकि कलाकारों में मुन्ना लाल यादव,अभिषेक गिरी,संतोष श्रीवास्तव ,रिचा मणि त्रिपाठी और अन्य कई कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है जो फिल्म के प्रदर्शन के बाद लोगो को पाता चलेगी .रमावती देवी व् राजेश्वर पूरी के द्वारा यह फिल्म प्रस्तुत की जाएगी.
निर्माता /लेखक /निर्देशक-सुजीत कुमार पूरी,कैमरामैन -डी.के.शर्मा,कोरिओग्राफर-अशोक मयंक ,संगीत-दामोदर राव,सुजीत कुमार पूरी,गीतकार-संतोष पूरी,राजेश मिश्रा,सुजीत कुमार पूरी,सवांद -सुजीत कुमार पूरी,नविन झा.पी.आर.ओ-संजय भूषण पटियाला.
मुख्य कलाकार-सुजीत कुमार पूरी, तनुश्री चटर्जी ,मुन्ना लाल यादव,अभिषेक गिरी,संतोष श्रीवास्तव ,रिचा मणि त्रिपाठी,पूजा सिंह,राजकुमार शाही ,राहुल श्रीवास्तव,इत्यादि.
SANJAY BHUSHAN PATIYALA
HUNGAMA MEDIA GROUP
(PR AGENCY)
Mob.: +91– 9320886866/ 9386523362
Email: hungamamediagroup0@gmail.com
Website: patliputranews.com