अनिता भदेल ने मदारगेट व्यापारियों की ओर से कचरा पात्रा वितरित किए

व्यापारी ग्राहकों की सुविधा अनुसार बाजार को साफ सुन्दर बनाएं
PRO AJM (1) Dt. 10 Feb 2015अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने हैरिटेज व स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहे अजमेर शहर के व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार बाजार को साफ, सुन्दर व सुगम आवागमन के रूप में बनाएं। जिससे ग्राहक आसानी से दुकान पर पहुंच कर खरीदारी कर तत्काल अपने घर पर प्रस्थान कर सकें।
श्रीमती भदेल ने कहा कि प्रधानमंत्राी ने अजमेर को हैरिटेज सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की वहीं अमेरिका के सहयोग से अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत राज्य सरकार व अमेरिकी संस्था के बीच एम.ओ.यू किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने पूरे राज्य में स्वच्छता अभियान की शुरूआत कि और अजमेर इस अभियान में गति पकड़ रहा है। उन्होंने मदार गेट व्यापारी ऐसोसियेशन की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी कि मदार गेट व कवंडसपुरा आदि क्षेत्रा को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए उन्होंने अपनी और से पहल की है। उन्होंने इसके लिए मदार गेट व्यापारी ऐसोसियेशन के अध्यक्ष श्री देवेश गुप्ता को अपनी ओर से बधाई भी दी।
कस्तूरबा चिकित्सालय परिसर में आयोजित समारोह में नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर मीना ने कहा कि यदि सभी व्यापारिक ऐसोसियेशन इस प्रकार सजग व सतर्क हो जाए तथा आमजन इसमे पूरा सहयोग करें तो अजमेर सबसे सुन्दर और स्वच्छ नगर के रूप में सामने आयेगा।
श्री मीना ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि स्वच्छता अभियान एवं अतिक्रमण हटाने के कार्य में सहयोग देने वाले सभी व्यापारियों का नगर निगम द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा तथा प्रतिदिन कचरा पात्रा से कचरा उठाने का कार्य भी निगम कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल एवं नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना ने मदारगेट के विभिन्न व्यापारी संस्थानों को ऐसोसियेशन की ओर से कचरा पात्रा भी सुपुर्द किए। व्यापारी व दुकानदार अब अपने दुकान का कचरा इसी कचरा पात्रा में एकत्रित करेंगे। श्रीमती भदेल ने दुकानदारों से यह भी अनुरोध किया कि वे इन कचरा पात्रों के रखरखाव पर भी पूरा ध्यान रखें। यदि कचरा पात्रा ज्यादा गंदे रहे तो ग्राहकांे का आना कम हो जाएगा।
मदारगेट व्यापारी ऐसोसियेशन के अध्यक्ष श्री देवेश गुप्ता ने महिला एवं बाल विकस मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल एवं नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। कंवडसपुरा ऐसोशियसन द्वारा भी स्वागत किया गया। श्री नानक भाटिया ने भी अपने विचार रखें। श्री देवेश गुप्ता ने बताया कि ऐसोशियसन द्वारा मदारगेट पर सी.सी.टी.वी कैमरे लगाएं गए हैं। जिनकी रिकार्डिंग भी की जा रही है। इस मौके पर विभिन्न व्यापारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!