मोदी-मिथक का पटाक्षेप : योगेंद्र यादव

yogendra yadvनई दिल्ली| आम आदमी पार्टी के सिद्धांतकार योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी की धमाकेदार जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्दगिर्द जो अपराजेयता का मिथक था, उसका पटाक्षेप कर दिया है और राजनीति में नई संभावनाओं का द्वार खोल दिया है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के बाद समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत के दौरान योगेंद्र ने कहा कि प्रचार के दौरान मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को खुद केंद्र सरकार के कामकाज पर ‘जनमत संग्रह’ में तब्दील कर दिया और कहा कि इसे दुनिया देख रही है।’
उन्होंने कहा, “मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर व्यक्तिगत तंज कसे और अब वे सामान्य रूप से आ नहीं सकते और यह कह सकते हैं कि यह तो एक छोटा-मोटा चुनाव था।”
योगेंद्र ने कहा, “यह नहीं कहा जा सकता कि मोदी की लोकप्रियता सिमट गई है, लेकिन अपराजेय होने का मिथक अचानक टूट गया है और राजनीति में नई संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं।”
राजनीतिक संभावनाओं के बारे में यादव ने कहा कि “मोदी की अपराजेयता का भाव खत्म हो गया है। अब मुझे लगता है कि भाजपा नेता पार्टी के नेतृत्व को कुछ बातें कहने की हिम्मत कर सकेंगे और दबाव झेल रहे मीडिया को भी थोड़ी राहत मिल सकेगी।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरा सदैव मानना रहा है कि जिस रास्ते पर मोदी चले जा रहे थे वह पुराने अनुभव के रास्ते थे और अब आजमाए हुए राजनीतिक फार्मूले पर चला जाए।”
यह पूछे जाने पर कि विधानसभा में कोई विपक्ष नहीं होगा, ऐसे में आप की सरकार क्या निरंकुश नहीं हो जाएगी?
जवाब में योगेंद्र ने कहा कि सरकार किसी की भी हो, उसे घमंड के खतरे को नहीं भूलना चाहिए। आप अहंकारी पार्टी नहीं है, इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि ऐसा कुछ नहीं होगा।

error: Content is protected !!