जामा मस्जिद में तोडफ़ोड़ करने वाले 3 युवक गिरफ्तार

भीड ने की पत्थरबाजी, रोडवेज बस का कांच फूटा
शहर मे शंाति बनाए रखने के लिए पुलिस बल चाक चौबन्द, मुस्लिम समाज समाज ने जताया रोष
01020304

भीड़ को खदेड़ती पुलिस , गिरफ्त में 3 युवक,  मौका मुआयना करते हुए ,एसडीओ, अतिरिक्त एसपी , सहायक एसपी व् तहसीलदार एवं भीड़ को समझते हुए पुलिस अधिकारी। व बस को सुरक्षित निकालते पुलिसकर्मी।   फोटो- सुमन प्रजापति
भीड़ को खदेड़ती पुलिस , गिरफ्त में 3 युवक, मौका मुआयना करते हुए ,एसडीओ, अतिरिक्त एसपी , सहायक एसपी व् तहसीलदार एवं भीड़ को समझते हुए पुलिस अधिकारी। व बस को सुरक्षित निकालते पुलिसकर्मी। फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के लौहारान चौपड मार्ग पर स्थित जामा मस्जिद मे बुधवार को सुबह करीब साढे दस बजे 3 युवको द्वारा तोडफोड करने की घटना के बाद गर्मागर्मी का माहौल बन गया। पुलिस तीनो युवको को पकड कर सिटी थाने ले आई। धीरे- धीरे तोडफोड की घटना की जानकारी मिलने पर मुस्लिम समाज के लोगो की भीड सिटी थाने के बाद जमा हो गई। भीड द्वारा गर्मागर्मी का माहौल बनने के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड को खदेडकर दुर किया। गुस्साई भीड ने पुलिस एवं मार्ग पर आने जाने वाले वाहनो पर पत्थर फैंकने शुरु कर दिये। जिससे एक रोडवेज बस के कांच टुट गये एवं पुलिस व कई लोगो को पत्थर की मार लगी। पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे मे लेकर बस मे सवार सवारियो को सुरक्षित बस स्टेण्ड पहुचाया। रोडवेज चालक व परिचालक ने पत्थर फैककर बस के कांच फोडने व क्षतिग्रस्त करने वालो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। घटना की जानकारी मिलने पर अजमेर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश जांगिड एवं आस पास थानो का पुलिस बल ने शहर मे मोर्चा संभाल लिया। मुस्लिम समाज के पदाधिकारियो ने मस्जिद मे तोड फोड करने वाले युवक गोपाल (27), प्रताप (20), शंकरसिंह (18) के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर कार्यवाही करने की मांग की। जानकारी के अनुसार यह तीनो यवक निकटवर्ती पाली जिले के सेन्दडा के निकट रेलडा ग्राम निवासी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियो को सुचित कर दिया है। हमारे फोटो संवाददाता सुमन प्रजापति ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुच कर हर घटनाक्रम को अपने केमरे मे कैद किया। घटना क्रम के बाद उपखंड अधिकारी भगवती प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश जांगिड, सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, सिटी थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह नेगी ने घटनास्थल पहुचकर मस्जिद परिसर का मौका मुआयना किया। इस दौरान एसडीओ प्रसाद, एएसपी जांगिड व यादव ने कहा कि एैसी घटना होना दुर्र्भाग्यपुर्ण है। मस्जिद के बाहर जमा भीड को शांति बनाए रखने की अपील की। शहर मे तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस शहर मे हर जगह चाक चौबन्द है। कमेटी इस्लामिया इन्तेजामिया ओकाफ व जामा मस्जिद नयानगर ब्यावर, मुस्लिम महासभा, जमाअते इस्लामी हिन्द के पदाधिकारियो ने मस्जिद मे हुई तोडफोड की घटना की निन्दा करते हुए इस घटना मे लिप्त लोगो की जांच कर कडी कार्यवाही करने की मांग की।

error: Content is protected !!