वेलेन्टाईन डे पर परिन्दों व पेड़ों से प्यार करने की सीख दी

DSC_1748भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनीमल्स संस्था ने वेलेन्टाईन डे पर प्रकृति, परिन्दों व पेड़ों से प्यार कर इनके संरक्षण की सीख दी। संस्था के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू व बिलेश्वर डाड ने बताया कि हनुमान कॉलोनी स्थित प्रकृति विहार में युवा जोड़ों विनिता-निखिल डाड, आदित्य-सोनल जाजू, प्रशिता-गौरव जाजू ने पेड़ों के रक्षासूत्र बांधे, परिन्दों को दाना-पानी दिया तथा वेलेन्टाईन डे पर पर्यावरण व प्रकृति बचाने का संदेश देते हुए कहा कि आज समूचे देश मंे पेड़ांे व वन्य जीवों की कम होती स्थिति से प्रकृति असन्तुलित हो रही है। वेलेन्टाईन-डे पर पशु-पक्षियों, वन्य जीवों तथा पर्यावरण संरक्षण करते हुए युवक-युवतियांे को प्यार का इजहार करने का संदेश दिया।

error: Content is protected !!