मुझे गर्व है उस इंसान पर जो सबकी गाली खाता है

modi450-7मुझे गर्व है उस इंसान पर जो सबकी गाली खाता है..लेकिन फिर भी रोज २० घंटे काम करता है अपने देश के लिए. मुझे गर्व है उस इंसान पर जो पिछले १४ सालों से देश की मिडिया के द्वारा भेदभाव का शिकार हुआ फिर भी उसने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया. मुझे गर्व है उस इंसान पर जो अपने दर्द किसी को दिखाये बिना दूसरों के आँसू पोछता रहा. मुझे गर्व है उस इन्सान पर जो अपनी जमा किये गए उपहारों को जनता के कल्याण के लिए खर्च किया. मुझे शर्म है उस देश की जनता पर जिसने एक प्रधानमंत्री को उपहार किए गए सूट को पहनने पर उसका मजाक बनाया. मुझे शर्म है उस जनता पर जो १५ सालों से मर मर कर काम करने वाले नेता को एक सूट पहनने की इजाजत नहीं देती. मुझे शर्म है उस मिडिया पर जो खुद तो दलाली के करोड़ोँ रूपये हजम कर जाती है लेकिन देश के प्रधानमंत्री को १५००० का उपहार किया गया सूट पहनने पर मजाक उड़ाती है…..!! हे हिन्दुस्तान.. तू कल भी बिना भविष्य का था… तू कल भी बिना भविष्य का रहेगा…. क्योँकि तेरा कोई वर्तमान नहीं दिखता….. तू गद्दारों की गद्दारी को भूल जाता है और देश के प्रति ईमानदारों की थोड़ी सी गलती के लिए उसे सहानुभूति तक नहीं देता….
एक संदेश मेरे गुजरती मित्रो के नाम

मित्रो अरविंद केजरीवाल की जीत के नशे में कुछ लोग अपनी मर्यादा भूल गये हे
मोदी के तरह तरह के फोटो एडिट करके उन्हें अपमानित किया जा रहे हे
अरे मेरे गुजराती भाइयो और बहनों जिस नरेन्द्र मोदीजी ने खून पसीना एक करके गुजरात की जनता के लिए चौमुखी विकास करके गुजरात को No1 बनाया क्या उस आदमी की एक छोटे से राज्य में हार से उनकी इतनी भद्दी तरीको से मजाक बनाना सही हे?
जिस आदमी ने गुजरात की 6 करोड़ जनता को ही हमेशा से ही अपना परिवार माना हो ऐसे हमारे मोदीजी को मुश्किल के समय में अकेला छोड़ के उनपे जोक्स बनाना सही हे?
अरविंद केजरीवाल पहले भी मुख्यमंत्री बन चुके हे तब वो 49 दिन में भाग गये थे अब दोबारा असंभव से फ्री बिजली पानी wifi घर जेसे वादे करके मुख्यमंत्री तो बन गये हे पर आज की सच्चाई ये हे की पानी का पाउच भी फ्री नही मिलता हे
जब ये सच्चाई जनता समझेगी तो केजरीवाल का उन्ही के झाड़ू से सफाया कर देगी।
खेर छोडो ये बात को जिस नरेन्द्र मोदीजी ने गुजरात को  No1 बनाने के लिए अपना जीवन खपा दिया में आज भी उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा हु।
हम भले उनका आभार न माने पर उनका अपमान कभी नही होने देंगे

अगर आप भी इस बात से सहमत हे तो इस मेसेज को इतना शेयर करे की ये मेसेज हर गुजराती के फ़ोन में पहुच जाए

जय जय गरवी गुजरात
whats app

error: Content is protected !!