राजस्थान दिवस समारोह 24 से 30 मार्च तक धूमधाम से मनाया जाएगा

rajasthan-mapअजमेर, 16 फरवरी। राजस्थान दिवस समारोह जिले में 24 से 30 मार्च तक धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह के दौरान विविध सांस्कृतिक, खेलकूद व देशभक्ति से जुडे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने आज राजस्थान दिवस समारोह के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि 24 से 30 मार्च तक आयोजित समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रमों से जोडा जाए, जिससे कार्यक्रमों का महत्व व उद्देश्य पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की रूपरेखा में सांस्कृतिक, खेलकूद एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का समावेश किया जाए, साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं, कलाकारों व आमजन की सहभागिता से आयोजन के स्वरूप को निखारा जाए।
उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के तहत रन फाॅर राजस्थान का आयोजन 24 मार्च को प्रातः 8 बजे पटेल मैदान से किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में पुलिस, सीआरपीएफ, जीआरपी, खिलाडी, विद्यार्थी व आमजन भाग ले सकेंगे। इसी क्रम में परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन पंचायत समिति व संभाग स्तर पर किया जाएगा। परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए गए। श्री सोमरत्न आर्य ने कहा कि समारोह के दौरान नाटिका प्रदर्शन, लोकसंगीत सप्तक, व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्थान दिवस समारोह के तहत 24 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों रंगोली, माण्डणा, बालू मिट्टी पर कला, सांस्कृतिक संध्या, शोभायात्रा, कला जत्था व लोककलाकारों के प्रदर्शन, पुष्कर में महाआरती व दीपदान, सूचना केन्द्र में विकास प्रदर्शनी आदि की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत चर्चा की एवं कार्यक्रमों को अंतिम रूप देकर सूचीबद्ध करने को कहा।
बैठक में जिला खेल अधिकारी अभिमन्यु सिंह, पर्यटन अधिकारी हजारी लाल शर्मा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
error: Content is protected !!