स्कूलों को स्मार्ट बनाने की योजना तैयार करे शिक्षा विभाग

धर्मेन्द्र भटनागर
धर्मेन्द्र भटनागर

अजमेर। संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने विभिन्न विभागों को स्मार्ट सिटी योजना से सक्रिय रूप से जुड़ने तथा उनके विभागों से संबंधित कार्यवाही में स्मार्टनेस एवं जागरूकता लाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को अजमेर के स्कूलों को स्मार्ट बनाने की योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया।
संभागीय आयुक्त डाॅ. भटनागर ने बुधवार को विभिन्न विभागों तथा स्मार्ट सिटी कोर ग्रुप की बैठक ली। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अजमेर शहर के स्कूलों, काॅलेजों एवं अन्य शिक्षा संस्थानों को स्मार्ट बनाने के लिए योजना तैयार करें। अजमेर के स्कूलों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लेकर तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जाए।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि जिन स्कूलों में पुस्तकालय है, उन्हें और अधिक समृद्ध बनाने के लिए प्रयास किये जाएं। शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रयास करे तो स्कूलों को आस पास के क्षेत्रा के शिक्षाविद एवं पुस्तक प्रेमी दुर्लभ ग्रंथ भी दान कर सकते है। स्कूलों में सेवानिवृत शिक्षकों की सेवाएं भी ली जाएं।
सरकारी भवनों पर नहीं होंगे निजी विज्ञापन 
संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी भवनों पर लगे निजी विज्ञापन तुरन्त हटाए जाएं। शहर की सभी स्कूलों एवं अन्य सरकारी इमारतों पर सिर्फ सरकारी विज्ञापन एवं जन जागरण से जुड़े नारे ही लिखवाएं जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी सरकारी भवन पर निजी विज्ञापन पाया गया तो जिम्मेदारी संबंधित विभागाध्यक्ष की होगी। लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्यवाही भी जाएगी। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव को इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए।
यातायात को सुचारू करने के लिए होगी कार्यवाही
संभागीय आयुक्त डाॅ. भटनागर ने अजमेर शहर में यातायात को सुचारू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं  पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू करने के लिए उन्हें क्रेन उपलब्ध करवाएं ताकि सड़क पर बेतरतीब खड़ी कारों को उठवाया जा सके। इसके लिए अगले सप्ताह से ही कार्यवाही शुरू होगी।
दरगाह विकास के लिए बनेगी कोर कमेटी
संभागीय आयुक्त ने दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल को निर्देश दिए कि दरगाह एवं आसपास के क्षेत्रा के विकास के लिए कमेटी, अंजुमन एवं इससे जुड़े अन्य संगठनों की कोर कमेटी गठित कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया जाएं। प्रस्ताव में बुनियादी विकास से जुुड़े कार्यो को पहले शामिल किया जाए। श्री आदिल ने दरगाह विकास के सुझाव दिए।
22 फरवरी को होगा फ्लावर शो
संभागीय आयुक्त डाॅ. भटनागर ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत आगामी 22 फरवरी को अजमेर विकास प्राधिकरण एवं उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विजयलक्ष्मी पार्क में फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा। फ्लावर शो में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। उन्होंने सभी से फ्लावर शो में भाग लेने का आग्रह किया।
बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार, सचिव श्री कृष्णावतार त्रिवेदी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक प्रियंका जोधावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!