सी.ई.एस.बी.एम. केन्द्र में चलेगा आर.एस-सी.आई.टी का ज्ञान केन्द्र

अजमेर। राज्य सरकार ने महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में चल रहे उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केन्द्र को आर.एस.-सी.आई.टी. के ज्ञान केन्द्र के रूप में मान्यता दी है। ज्ञान केन्द्र पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरू किया गया है। केन्द्र पर मार्च माह में शुरू होने वाले बैच के लिए 24 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी.सारस्वत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। विश्वविद्यालय में स्थापित किए गए ज्ञान केन्द्र में प्रथम बैच शुरू हो चुका है। नए बैच के लिए 24 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केन्द्र पिछले 4 वर्ष से कौशल विकास के कार्यक्रम संचालित कर रहा है। केन्द्र द्वारा बेकरी प्रोडक्ट, कैटरिंग, फूड प्रोसेसिंग, मल्टीमीडिया एण्ड वेब पेज डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग,एनिमेशन, कॅास्मेटोलोजी एण्ड ब्यूटिशियन, कम्प्यूटर अकांउटिंग विथ टैली, वेब डिजाइनिंग, डी.टी.पी. आदि कोर्स संचालित किए गए है।

error: Content is protected !!